मेयर ने फेस- 10 के स्कूल में 12.5 लाख की लागत के साथ बाथरूमों के निमार्ण कार्य करवाया आरंभ
मोहाली 14 सितंबर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की ओर से चुने जाने के बाद लगातार विकास कामों की झड़ी लगाई गई है। यही नहीं एक बढिय़ा प्रयास करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने फेस- 10 के एलिमेंट्री स्कूल में 12.5 लाख रुपए के काम शुरू कराया, जिस के अंतर्गत यहाँ बाथरूम बनाए जाएंगे। इस के साथ साथ मेयर की तरफ से नगर निगम भवन सैक्टर -68 के बिल्कुल सामने ट्रैफिक लाईटों का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेष तौर पर उन के साथ थे। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की तरफ से लगभग 36 लाख रुपए के अलग अलग विकास कार्य आरंभ करवाए गए।
इस मौके मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि हालाँकि स्कूलों के अंदर के विकास कार्य नगर निगम के अधीन नहीं आते परन्तु बच्चों की समस्या को देखते और खास तौर पर लड़कियों की समस्याओं को देखते हुए एलिमेंट्री स्कूल में बाथरूमों के निमार्ण का काम तुरंत आरंभ करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस निमार्ण पर सारी रकम नगर निगम मोहाली की तरफ से खर्च की जा रही है।
सैक्टर 67 -68 के चौराहे पर ट्रैफिक लाईटों को चालू करवाने के मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि नगर निगम भवन के बिल्कुल सामने वाले चौराहे पर ट्रैफिक लाईटों की बहुत ज्यादा जरूरत थी क्योंकि यहाँ ट्रैफिककाफी ज्यादा होता है और ट्रैफिक लाईटों न होने के कारण यहा ट्रैफिक की समस्या आती थी।
उन्होंने कहा कि मोहाली में विकास कामों सम्बन्धित किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दी जायेगी और न ही विकास कामों के मामलो में फंडों की कमी आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में बिना भेदभाव के और पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य लगातारता में जारी हैं और इन विकास कामों की निगरानी वह स्वंय और उन की टीम लगातार कर रही है जिससे क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी न आ सके। इस मौके जतिन्दर कौर पार्षद, जसमीत सिंह, आरपी भट्टी प्रधान रैजीडैंट वैलफेयर एसोसिएशन फेस- 10, हरवंत मठाडू, प्रीति, बलविन्दर कौर, सैक्टर 67 की पार्षद मनजीत कौर और बलबीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button