श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा इंचार्ज आप लीडर डा. सन्नी सिंह पहुंचे रब का सुकराना करने,भगवान सिंह खोजी ने किया स्वागत
मोहाली 14 सितंबर (विजय)। मोहाली विधानसभा के सीनियर आम आम आदमी पार्टी लीडर डा. सन्नी सिंह आहलूवालिया श्री आनंदपुर साहिब लोक सभा का इंचार्ज बनाए जाने पर परमात्मा का सुकराना करने के लिए श्री अमृतसर स्थित दरबार साहिब में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मोहाली से आम आदमी पार्टी के सीनियर सरगरम आगू वरिंदर सिंह बेदी, एसी विंग के प्रधान जसपाल सिंह कुंभड़ा,जत्थेदार हरबंस सिंह के अलावा अन्य पार्टी वर्कर भी उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए आप पार्टी मोहाली के सरगरम आगू वङ्क्षरंदर सिंह बेदी ने कहा कि डा. सन्नी सिंह आहलूवालिया पार्टी के लिए लगातार अपने लोकसभा और मोहाली विधानसभा में काम कर रहे हैं और उनकी पूरी टीम उनके साथ लगी हुई है। उन्होंने बताया कि डा. आहलुवालियां को श्री आनंदपुर साहिब से पार्टी का लोकसभा इंचार्ज बनाए जाने पर परमात्मा , धन्य धन्य श्री गुरू रामदास जी का सुकराना के लिए दरबार साहिब पहुंचे थे, जहां पर भगवान सिंह खोजी ने उनका सिरोपा दे कर स्वागत किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button