आम आदमी पार्टी मोहाली विधानसभा में हुई मजबूत, लगातार हो रही पार्टी में लोगोंं की ज्वाइनिंग: गुरतेज सिंह पन्नू
मोहाली, 14 सितम्बर (विजय)। आम आदमी पार्टी मोहाली विधानसभा में पूरी तरह से मजबूत है और उसके बावजूद भी लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। आलम तो यह है कि आम आदमी पार्टी की बढिय़ा नीति और दूरदर्शी सोच को देख कर लोग अपने आप पार्टी का दामन थामने को तैयार बैठें हैं और थाम रहे हैं। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के यूथ विंग जिला प्रधान और सीनियर यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नू और उनकी टीम ने गांव बलांैगी एवम फेस-1 मोहाली में महिलाओं को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद व्यक्त किया।
आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा कि आम आदमी पार्टी में लोगों की ज्वइंनिंग के लिए उनकी ओर से दिन रात कार्य किया जा रहा है और यहीं कारण है कि लोग दिन ही नहीं बल्कि रात के समय भी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मंदीप सिंह मटौरिया, प्रभजोत सिंह, मोहाली जिला इंचार्ज एडवोकेट गोविंदर मित्तल, अनु बब्बर के अलावा महिला विंग की आप पार्टी वालंटियर भ्ी उपस्थित थीं। गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा कि आम आदमी पार्टी में लोगों का जुडऩे का मतलब साफ हैॅ कि लोगों को पार्टी की अच्छी नीति और दूरदर्शी सोच दिखाई देती है और लोग केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं। इसके अलावा उन्हें पूरा भरोसा है कि पंजाब में केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है और पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास को प्राथमिकता मिलेगी। आम पार्टी का दामन थामने वालों में मगन लाल बलौंगी और साथी,रूपिंदर कौर,तेनू बाला, सिंपल नययर व अन्य युवा शामिल थे। पार्टी में शामिल होने वालों का कहना था कि आम आदमी पार्टी गरीबों और जरूरतमंदों का भला करेगी और यदि पंजाब का विकास चाहते हैं तो हम सभी को रवायती पार्टियों का मोह त्याग कर आप पार्टी को पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button