भारत विकास परिषद मोहाली की ओर से गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
मोहाली 15 सितंबर (विजय)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओ द्वारा संयुक्त रूप से मोहाली में सांस्कृतिक सप्ताह मनाये जाने की कड़ी को आगे बढाते हुए बुधवार को इस प्रकल्प के अंतर्गत ,गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 ,मोहाली में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्कूल के श्रेष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह पठानिया तथा श्रेष्ठ छात्रा सुखमनप्रीत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कर्नल सी एस बावा एवम श्रीमति गुरजीत कौर बावा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले गुरदीप सिंह द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए,अध्यापक तथा श्रात्र के बीच आपसी प्रेमभाव तथा आदरभाव बारे बहुत ही महत्वपूर्ण रोशनी डाली गई। मैडम दीपमाला जैन ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। जी एस थिंद ने आये हुए मेहमानो का स्वागत किया।इस अवसर पर कर्नल सी एस बावा जी ने ,भारत विकास परिषद द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न कामों की प्रशंसा की। अशोक पवार ने मंच सचिव की भूमिका निभाई। आखिर में गुरिंदर सिंह ने आए हुए मेहमानो, छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्य के इलावा, सर्वश्री वी एम वधवा,अशोक भाटिया, देविन्दर शर्मा ,श्रीमति गुरजीत कौर बावा तथा वाइस प्रिंसीपल सिमरदीप कौर बावा जी विशेष रूप से शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button