♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को समर्पित मिल कर लगाए फलदार और छायादार पौधे


मोहाली 17 सितंबर (विजय)। हरियवल पंजाब मोहाली एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा (स्वराज ट्रैक्टर) मोहाली ने 330 पेड़ श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव को समर्पित करते हुए मिल कर गुरुनानक फाऊंडेशन सीनियर सैंकडरी स्कूल चप्परचिड़ी में, 130 पौधे एवं गौर्वमैंंट पॉलिटैक्निकल कॉलेज खूनीमाजरा खरड़ में, 200 पौधे स्टाफ और बच्चों के सहयोग से बृक्षारोपण किये। पौधे रोपण वाले में अधिकांश पौधे छायादार, पहाड़ी सीशम,गुलाबी तुण,अमलतास, सीमरगंधा,जामुन, कचनार, गुलमोहर आदि  पौधे शामिल थे। यह पौधे हरियवल पंजाब मोहाली की ओर से भेंट किये गये । इस हरियावल मुहिम में एन.के सिंगला, संजे यादव,गौरव कालिया, मुकेश कुमार, विकास सचदेवा, अभिनव धीमान,प्रिंस अरोड़ा,आशीष लखवारा,विमल कुमार,स्टाफ और बच्चों ने पौधे लगाये। हरियावल पंजाब मोहाली के जिला संयोजक बृजमोहन जोशी ने स्कूल और कॉलेज का हरियावल मुहिम मे सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया और बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिल कर पंजाब को हरा भरा बना कर वातावरण को स्वास्थ्य करने के लिये आगे भी काम करेंगे। हरियावल मुहिम के द्बारा पेड़ लगाओ,पानी बचाओ,पालीथीन भगाओ,और शहरी आबादी के चलते कचरा प्रबंधन के लिये समाज को हरित घर, 5 स्टार घर बनाने एवं जल,जंगल, जमीन, जानवर, जन की रक्षा हेतु समाज का जागरण करती है और सभी से इस पुण्य कार्य मे सहयोगी बनने का अहवान करती है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129