गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में दसवीं का दिवस बड़ी ही श्रद्वा-भावना और उत्साहपूर्वक के साथ मनाया
मोहाली 17 सितंबर (विजय)। एतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में दसवीं का दिवस बड़ी ही श्रद्वा-भावना और उत्साहपूर्वक के साथ मनाया गया। इस दिन की खुशी में सुबह नौ बजे श्री सहिज पाठ साहिब जी के भोग डाले गए, इसके बाद गुरूद्वारा साहिब में विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर दराज से आई संगतों से गुरूद्वारा साहिब पहुंच कर नतमस्तक हुई और विभिन्न रागी-डाढ़ी और कीर्तनीय जत्थों ने अपने कार्यक्रम से संगतों को सूबह निहाल किए एवम उन्हें गुरू घर के साथ जोडऩे का प्रयास भी किया। इस दौरान संगत के लिए अटूट लंगर भी लगाया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button