वार्ड नंबर-45 में विकास कार्यो की लगी झड़ी, महिला कांग्रेसी पार्षद मानी कौंडल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री और मेयर ने किया ओपन जिम का उद्घाटन
मोहाली 17 सितंबर (विजय)। मोहाली में विकास कार्यो के लिए फंडों की कोई कमी नहीं हैं और पूरे मोहाली शहर का विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाया जा रहा है। उपरेाक्त विचार मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने वार्ड नंबर-45 में ओपन जिम के उद्घाटन मौके आयोजित कार्यक्रम के बाद बातचीत में व्यक्त किए।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर-45 की मौजूदा पार्षद कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद मैडम मीना कौंडल हैं जिनके मेहनत सदका वार्ड में विकास की झड़ी लगी है और उन्होंने अपने वार्ड वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया है और करवा रही है जिसके चलते इलके का चौतरफा विकास हो रहा है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौके पर अशोक कौंडल, सुरिंदर शर्मा, चरणजीत सिंह, सुरजीत सिंह संधू, प्रीतम सिंह प्रधान, लक्की,डीपी शर्मा, परमजीत सिंह, आईपी सोहल, रघुवीर सिंह, यादविंदर सिद्धू , मोनिका शारदा, श्रीमती बंसल, गुरमीत लाडी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। हालांकि देर शाम आयोजित उक्त कार्यक्रम में तेज ठंडी हवाओं के बाद बारिश भी होने लगी थी, लेकिन मुख्यातिथि और लोगों ने कार्यक्रम में पूर्ण करने अथवा उद्घाटन समारोह को पूरा करने के बाद ही अपनी जगह से हटे। इस दौरान मौजूदा मेयर और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने कहा कि ओपन जिम जैसी सुविधाएं आज के लोगों के लिए अति जरूरी है ताकि लोग महंगे जिम सेंटर में जाने के वजाए पार्क में सैर करते हुए ही इसका ओपन में आनंद ले सके और अपने आप को तंदुरूरत रख सके। उन्होंने कहा कि पार्क में अत्याअधुनिक किस्म का ओपन जिम लगाया गया है जिसका लाभ इलाकावासी के अलावा जो कोई भी पार्क में आता है ले सकता है।
ये करवाएं वार्ड नंबर-45 में विकास कार्य?
मोहाली। इस दौरान जानकारी देते हुए स्थानीय महिला पार्षद और समाज सेविका मीना कौंडल और उनके पति अशोक कौंडल ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में विकास कार्यो की झड़ी लगाई है और अपने वार्ड को मेरा वार्ड मेरी शान के तर्ज पर काम करवाया है और जो लोगों की समस्याएं आती हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करवाते हैं। पार्षद मीना कौंडल ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में अब तक समय-समय पर पार्को की साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण,ट्री-प्ररूनिंग,सी
फोटो नंबर:6 से 8 तक
फोटो कैप्शन: कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के पहुंचने पर स्वागत करते स्थानीय लोग, मंत्री ओपन जिम का उद्घाटन करते व जिम पर एक्साईज करते हुए और उनके साथ मौजूद महिला पार्षद मीना कौंडल व अन्य गणमान्य लोग।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button