♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फैप पंजाब राष्ट्रीय स्तर के समारोह के दौरान 2 अक्तूबर को ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड’ से शिक्षकों को करेगी स6मानित

मोहाली 18 सितंबर (विजय)।  पंजाब के सभी प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्ज एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा 11 सितंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआ में ‘फैप स्टेट अवार्ड-2०21’ के पहले चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह अवॉर्ड कार्यक्रम भारत का पहला मंच साबित हुए जहां बिना किसी रजिस्ट्रेशन फीस के स्कूलों को 9 श्रेणियों के तहत और डायनेमिक प्रिंसिपल अवॉर्ड दिए गए। राज्य में गुणव8ापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं की मह8वपूर्ण भूमिका रही है, जिसे फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्ज द्वारा स6मान प्रदान किया गया है। फेडरेशन ने लॉकडाउन के दौरान स्कूल संस्थानों, शिक्षकों और अभिभावकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक लंबा संघर्ष किया है और स्कूलों को फिर से खोलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पुरस्कारों के दूसरे चरण के तहत फेडरेशन द्वारा अब 2 अ1टूबर, 2०21 को ‘‘फैप नेशनल अवॉर्ड’’ के तहत बेस्ट टीचर अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन कर रहा है। देश के युवाओं ने देश-विदेश में हर क्षेत्र में 2याति हासिल की है। छात्रों की उपल4िधयों का मु2य कारण स्कूली शिक्षा के दौरान योग्य शिक्षकों द्वारा रखी गई मजबूत नींव है। ऐसे में शिक्षण के क्षेत्र में सार्थक भूमिका निभाने वाले शिक्षकों के स6मान में फेडरेशन ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड’ वितरित करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फैप अध्यक्ष डॉ. जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि टीचर अवॉड्र्स के लिए 21 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, जिसके तहत फेडरेशन का प्रत्येक सदस्य स्कूल अपने सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में से एक को नामांकित कर सकता है, जबकि पंजाब के अन्य स्कूल या किसी भी एसोसिएशन से संबद्ध कोई भी स्कूल इसमें भाग ले सकते हैं। इस अवॉर्ड के लिए पंजाब के अलावा देशभर के सभी स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के चयन की जि6मेदारी पहले की तरह विशेष एजेंसी को सौंपी गई है। एजेंसी सभी आवेदनों का निष्पक्ष मूल्यांकन करेगी और उपयुक्त समीक्षा के पश्चात पुरस्कार विजेता उ6मीदवारों की पहचान करेगी तथा अवॉड्र्स के लिए फेडरेशन को उपयुक्त सिफारिशें करेगी।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के दौरान राज्य के प्राइवेट स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणियों, बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड सहित कुल 7०1  पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें 569 स्कूल अवॉर्ड और 132 प्रिंसिपल अवॉर्ड शामिल रहे। इसके तहत कुल 76 स्कूलों को बेस्ट स्कूल (इको-फ्रेंडली); 42 स्कूलों को बेस्ट स्कूल (स्वच्छ और हाइजीनिक एनवायरनमेंट); 34 को बेस्ट स्कूल (स्पोट्र्स फैसिलिटीज); 1० स्कूलों को बेस्ट स्कूल (डिजिटल); 196 बेस्ट स्कूल (इन्फ्रास्ट्रक्चर); 58बेस्ट स्कूल (एकेडमिक परफोर्मेंस); 42 स्कूलों को बेस्ट स्कूल (इनोवेटिव टीचिंग प्रै1िटस); 1०9 को सर्वश्रेष्ठ स्कूल (अधिकतम सुविधाओं के साथ बजट के अनुकूल) तथा 2 स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ स्कूल (विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए सुविधाएं) अवॉर्ड से स6मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उ6मीदवार 222.द्घड्डश्चड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्बठ्ठ वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन, योग्यता और अवॉर्ड के लिए विभिन्न पेरामीटर्स के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भविष्य में फेडरेशन राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए समर्पित रहेगी। फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता; वाइस प्रेसिडेंट एंड लीगल एडवाइजर संजीव सैनी; फाइनांस सेक्रेटरी भुपिंदर सिंह; सुखजिंदर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, श्री मनमोहन सिंह वाइस प्रेसिडेंट और संगरूर से अनिल मि8ाल इस मौके पर मौजूद रहे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129