लाइन संजय सिंगला ने नये नियुक्त लाइन क्लब ग्रेटर के चार्टर प्रधान का ओहदा संभाला
मोहाली 19 सितंबर (विजय)। जिला कोषाध्यक्ष मोहाली लाइन शाम गौतम की निगरानी और नेतृत्व में जीरकपुर नये नियुक्त लाइन क्लब जीरकपुर ग्रेटर की पेशकारी, इंडक्शन और स्थापना समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जिला गवर्नर एमजेएफ लाइन नकेश गर्ग ने नये सदस्यों को लायनज़म की नीतियों बारे जागरूक किया। इसके अलावा पिछले जिला गवर्नर एमजे एफ लाइन प्रीत कमल ने नये मैंबर शामिल किये और उन को शपथ उठवाई। जबकि जिला गवर्नर-1 एमजेएफ लायन ललित बहल ने क्लब के चार्टड प्रधान लाइन संजय सिंगला, सचिव लाइन निरपाल सिंह धालीवाल और कोषाध्यक्ष लाइन गुरनूर कौर धालीवाल और अन्य सदस्यों को स्थापित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लाइन जसविन्दर सिंह ने नये स्थापित किये गए लाइन सदस्यों का सम्मान भी किया। क्षेत्रीय चेयरपर्सन लाइन हरीश गोयल, डीसीएस लिओ क्लब लाइन हरप्रीत अटवाल और एमजेएफ लाइन जेएस राही भी सदस्यों को आर्शीवाद देने के लिए मौजूद थे। अंत में चारर्टड प्रधान लाइन संजय सिंगला ने सभी लाइनज नेतायों, मेहमानों और सदस्यों का धन्यवाद किया और लाइनज क्लब की पॉलिसियों की पालना करने और जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करने के वायदे किये।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button