समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने फतेहपुर खेड़ी और माछीपुरा गांव में आंगनवाड़ी के बच्चों को कुर्सियाँ, मेज़ और खिलौने दिए
मोहाली 18 सितंबर (विजय)। समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने फतेहपुर खेड़ी और माछीपुरा गांव में आंगनवाड़ी के बच्चों को कुर्सियाँ, मेज़ और खिलौने दिए। आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन सोसाइटी की प्रधान मैडम आरती राणा को अपनी ज़रूरत के समान की सूची बना कर दी । उन्होंने कहा कि बच्चे बरसातों में ज़मीन पर बैठते हंै जिससे उन्हें कीड़े , आदि के काटने का भय रहता है और उनके पास बैठने के लिए कुर्सी और खाना खाने के लिए मेज़ तक नहीं है । इस ज़रूरत को देखते हुए समर्थन सोसाइटी ने 30 कुर्सियाँ तथा मेज़ एवम बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भी को दिए ।
इस मौक़े पर गाँव फ़तेहपुर खेड़ी की विधवा तथा जरूरतमंद महिलाएं भी सोसाइटी की मैंबरों को आ कर मिली और अपनी मुश्किलों के बारें में बताया। सोसाइटी की अध्यक्ष मैडम आरती राणा ने उन्हें स्व:रोजग़ार के बारे में बताया तथा कहा कि सोसाइटी महिलाओं की तभी मदद कर सकती है अगर महिलाएँ स्वयं स्व:रोजग़ार की तरफ़ पहला कदम बढ़ाएँ , उन्होंने स्व:रोजग़ार के बारे में जानकारी दी। आंगनवाड़ी के बच्चों को समर्थन सोसाइटी के मैंबरों ने खिलौने, किताबें बाँटते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की तथा उन्हें आगे पढऩे के लिए प्रेरित किया । छोटे छोटे बच्चों का कुर्सी और मेज़ पर बैठ कर चेहरे की चमक देखने योग्य थी ।
गांव के पंच बलबीर सिंह ने कहा की आज तक कोई भी संस्था गाँव में बच्चों की मदद के लिए नहीं आयी। अगर इसी तरह संस्थाएँ बच्चों की मदद करें तो इन बच्चों की शिक्षा जारी रहने में मदद मिलेगी । आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं में जिनमें श्रीमती सरबजीत कौर ने समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उमीद करती है कि आगे भी संस्था उनके बच्चों को इसी प्रकार पुस्तकें, खिलौने तथा ज़रूरत का समान देती रहेंगी। इस मौक़े पर दिलकश, अमंदीप सिंह, पृतपाल, सरजू कुमार, श्रीमती सरबजीत कौर, बलबीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग एवम सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button