प्राईवेट स्कूल संस्थायों के सहयोग के साथ पंजाब में करेगा पहला दर्जा हासिल (रासा यू.के.)
मोहाली 19 सितम्बर (विजय)। पंजाब की कुछ चुनिन्दा जत्थेबंदियाँ जिन में से रासा पंजाब (यू.के.) फैडरेशन पंजाब, रासा पंजाब (मान) श्री आनन्दपुर साहिब ने सचिव पंजाब शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार के साथ बहुत ही आरामदायक माहौल में स्कूलों की समस्याओं पर शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब और विद्यार्थियों को अगुआ बनाने के लिए विस्तार सहित चर्चा की गई। प्राईवेट स्कूलों को आ रही मुश्किलों सम्बन्धित शिक्षा सचिव के साथ चर्चा की और उन में से कुछ समस्याओं का मौके पर ही हल किया और बाकी समस्याओंँ को भी जल्द हल करने का भरोसा दिया। भारत सरकार द्वारा शिक्षा के साथ सबंधित 12 नवंबर को सर्वे करवाया जा रहा है। जिस में स्टेट अंदर बच्चों को दी जाती शिक्षा की गुणवत्ता को उजागर किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा पहले यह सर्वे 2017 में करवाया गया था जिस में केवल सरकारी और एडिड स्कूलों ने भाग लिया था। परन्तु इस साल भारत सरकार के इस सर्वे में पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी, सरकारी एडिड और हर किस्म के प्राईवेट स्कूलों को शामिल किया जा रहा है। शिक्षा सचिव ने प्राईवेट संस्थायों को इस में अधिक बढ़ चढ़ कर शामिल होने के लिए प्रेरित किया और गुणवत्ता एजुकेशन में ओर और ज्यादा हिस्सा डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस बार प्राईवेट संस्थायों के सहयोग के साथ पंजाब में अव्वल दर्जा प्राप्त करेगा और पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में से नंबर एक सूबा बनेगा।
जत्थेबंदियों के पदाधिकारियों मुताबिक इस मौके शिक्षा सचिव की तरफ से विश्वास दिलाया गया कि सरकारी स्कूलों की तरह ही प्राईवेट स्कूलों को भी सरकारी स्कूलों की तरह की सारी जानकारी, प्रशिक्षण और मटीरियल दिया जायेगा। इस मीटिंग में जत्थेबंदियों ने में अधिक बढ़ चढ़ कर शामिल होने का भरोसा दिया। इस मीटिंग रासा यू.के.की ओर से चेयरमैन हरपाल सिंह (यू.के.), कुलजीत सिंह बाठ (वाइस चेयरमैन), रवि कुमार (प्रधान), गुरमुख सिंह (महासचिव), तेजबीर सिंह, रवि पठानिया,रासा पंजाब (मान) की ओर से रविदंर सिंह मान (प्रधान), सचिव सिंह संधू (महासचिव), सुजीत कुमार बब्बलू (महासचिव), जगतपाल महाजन, हरशदीप सिंह रंधावा और पारोवाल उपस्थित थे। रासा यू.के की ओर से फेडरेशन, सुखविन्दर सिंह आनन्दपुर, इन्द्रजीत सिंह खजाला भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button