आजाद ग्रुप मुखी एवं मोहाली शहर के पूर्व मेयर रह चुके कुलवंत सिंह द्वारा ..
मोहाली 22 सिंतबर (विजय)। आजाद ग्रुप मुखी एवं मोहाली शहर के पूर्व मेयर रह चुके कुलवंत सिंह द्वारा अपने दफ्तर मकान न.-712, सैक्टर-79, मोहाली में गौ ग्रास सेवा समिति को गौवंश के लिए चारा एकत्र करने के लिए गौ सेवा वाहन (छोटा हाथी) भेंट करने का कार्यक्रम किया गया। इस विशेष अवसर पर कुलवंत सिंह ने समिति द्वारा मोहाली शहर में गौ ग्रास एकत्र करने के लिए चलाई जा रही 13 रेहडिय़ोंं तथा दुर्घटनाग्रस्त, बीमार एवं जख़्मी गौवंश के उपचार हेतु चलाई जा रही काऊ एम्बुलेंस की सराहना करते हुए गौ सेवा वाहन (छोटा हाथी) को हरी झंडी दिखा कर समिति को समर्पित किया। उन्होंने समिति से उम्मीद जताई कि समिति इसका इस्तेमाल गौ सेवा के काम को और अधिक बढ़ाने के लिए करे तथा अपनी तरफ से आगे भी समिति द्वारा किए जाने वाले कामों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
गौ ग्रास सेवा समिति के अध्यक्ष शीशपाल गर्ग ने कुलवंत सिंह तथा आजाद ग्रुप के सभी साथियों का गौ ग्रास एकत्र करने के लिए छोटा हाथी देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सर्दियों के दिनों में सभी गौ ग्रास रेहडिय़ां अपना आधा एरिया घूमने के बाद भर जातीं है तथा साधन के अभाव में बाकी एरिया छोड़ कर ही गौशाला चली जातीं हैं, परंतु अब छोटे हाथी द्वारा सभी सैक्टरों से एकत्र हुआ गौ ग्रास आसानी से गौशाला पहुंच जाएगा तथा रेहडिय़ां अपना अपना सैक्टर पूरी तरह कवर कर सकेंगी। इसके अतिरिक्त गौशाला के अधिक दूरी के सैक्टरों, मोहाली में लगने वाली सब्जी मंडियों आदि से भी गौ ग्रास एकत्र करने में मदद मिलेगी। शीशपाल ने जानकारी दी कि समिति आने वाले समय में मोहाली शहर के बचे हुए स्थानों पर गौ ग्रास रेहडिय़ां जल्द ही शुरू करेगी तथा बहुमंजिला इमारतों में जहां रेहड़ी कामयाब नहीं वहां गौ ग्रास एकत्र करने हेतु ड्रम (बर्तन) लगाएगी। इन सभी कामों में छोटे हाथी हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा तथा मोहाली में गौ सेवा का काम दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा।
इस विशेष अवसर पर आजाद ग्रुप से पूर्व पार्षद आर. पी. शर्मा, अकबिन्दर सिंह गोसल, फूलराज सिंह, हरपाल सिंह चन्ना, गौ ग्रास सेवा समिति से कर्म चंद शर्मा, सुधीर गोयल, ब्रिज मोहन जोशी, रोहित शर्मा, नवीन बख्शी, प्रवीण शर्मा, पंकज अरोड़ा, विजय पाठक, अनिल गुड्डू, दीपक शर्मा, राज कुमार रैना, हरकेश सिंह, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, जतिंदर बंसल के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button