पारस महाजन बने एम पी सी ए के चेयरमैन, हरजिन्दर सिंह धवन को चीफ पैटर्न बनाया
मोहाली, 22 सितम्बर (विजय)। मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के प्रधान हरप्रीत सिंह डडवाल ने अपनी कार्यकारी समिति बनाने के पहले पड़ाव के दौरान पारस महाजन को चेयरमैन और हरजिन्दर सिंह धवन को चीफ पैटर्न नियुक्त किया है। इस सम्बन्धित दोनों नेताओं को नियुक्ति पत्र देने मौके हरप्रीत सिंह डडवाल ने कहा कि यह दोनों संस्था के आदरणीय और सीनियर मैंबर हैं। उन्होंने कहा कि उन की तरफ से अपनी बाकी की कार्यकारिणी समिति का गठन किया जा रहा है और इस सम्बन्धित उन की तरफ से पारस महाजन और हरजिन्दर सिंह धवन के साथ विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही एम पी सी ए की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि संस्था के फाऊंडर प्रधान एनके मरवाहा के नेतृत्व में आरंभ हुई एम पी सी ए के अब 400 के करीब रेगुलर मैंबर हैं और संस्था की तरफ से प्रापर्टी सलाहकारों के मसलों के हल के लिए काम करने के साथ साथ समाजसेवा के कामों में भी अधिक बढ़ चढ़ हिस्सा लिया जाता है। इस मौके उनके साथ हरप्रीत सिंह लहिल भी हाजिर थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button