नेशनल अवार्डी अध्यापक की जबरन बदली खिलाफ गाँव स्याऊ की पंचायत और गाँव वासियों ने सरकारी स्कूल को लगाया ताला
मोहाली 22 सितम्बर (विजय)। गाँव स्याऊ के सरकारी माध्यमिक स्कूल के नेशनल अवार्डी पंजाबी अध्यापक जसविन्दर सिंह औलख की सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की ओर से जबरन बदली के खिलाफ इलाको के इलाके पंच, सरपंच एवम गाँव निवासियों की तरफ से एकत्रित हो कर रोश प्रदर्शन करते सरकारी माध्यमिक और सरकारी प्राथमिक स्कूल की तालाबन्दी कर दी गई। इस मौके रोश प्रदर्शन कर रहे ब्लाक समिति चेयरमैन गुरविन्दर सिंह, चार गाँवों के सरपंचों मंगल सिंह स्याऊ, लखमीर सिंह पत्तों, मनफूल सिंह, निर्मल सिंह मटरां (पूर्व) और पंचायत सदस्यों मलकीत सिंह, भुपिन्दर सिंह, बचित्तर सिंह, हरचन्द सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से एक तरफ तो शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के खोखले दावे किये जा रहे हैं जबकि दूसरे तरफ अध्यापन पेशे को समर्पित अध्यापकों को बिना किसी ठोस कारण के जलील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापन पेशे के लिए दीं जा रही सेवाओं कारण भारत सरकार की तरफ से उन को नेशनल अवार्ड के साथ सम्मानित किया जा चुका है परंतु अफसोसा की बात है कि नेशनल ऐवारडी अध्यापक जसविन्दर सिंह औलख को शिक्षा विभाग की तरफ से बिना किसी ठोस कारण जबरन बदली कर दी गई है जो कि बहुत मन्दभागा है। सीनियर किसान नेता किरपाल सिंह, नंबरदार मोहन सिंह स्याऊ, नंबरदार बहादर सिंह बहुत, तरसेम सिंह नंबरदार पत्तों, मनिन्दर सिंह नंबरदार मटरां और गुरविन्दर सिंह स्याऊ चेयरमैन ने कहा कि जसविन्दर सिंह की तरफ से इलाको के समाज सेवीं लोगों की मदद के साथ सरकारी माध्यमिक स्कूल स्याऊ (मोहाली) की लुक / दिक्ख संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और विद्यार्थियों के बढिय़ा भविष्य के लिए उन की हर प्रकार की सहायता की जाती रही है जिस कारण उन के पढ़ाए हुए विद्यार्थी जिदंगी में बढिय़ा स्थान हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जबरन और तानाशाही तरीके साथ की इस बदली के विरोध में सरकारी माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों को बदली रद्द होने तक तालाबन्दी कर दी गई है। इस मौके मान सिंह, हरनेक सिंह प्रधान गुरुद्वारा समिति, हरजीत सिंह गिल, यादविन्दर सिंह लाडी, लखवीर सींग सिद्धू(राजू), परमात्मा सिंह, हरनेक सिंह स्याऊ, बलवीर सिंघ पत्तों, रजिन्दर सिंह, कुलवंत सिंह, शेर सिंह पत्तों और महिंद्र सिंह, सत्ति, मेजर सिंह, जगतार सिंह तैराकी मटरों आदि ने मुख्य -मंत्री पंजाब और हल्के कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू से पुरजोर माँग की जा रही है कि तुरंत प्रभाव के साथ दखल दे कर इस जबरन की बदली को रद्द करवाया जाये और तानाशाह अधिकारी को तुरंत विभाग से चलता किया जाये।
बाक्स
मोहाली डीसी बोले मामले की है जानकारी बदली कानूनी ढंग से हुई होगी नहीं होनी दी जाएगी बच्चों की पढ़ाई खराब
मोहाली। इस दौरान स्कूल पर ताला जड़े जाने और अध्यापक की बदली किए जाने के मामले पर मोहाली के नए डीसी मैडम ईशा कालिया ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में हैं और उनकी ओर से वीडियों को लगाया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं होने दी जाएगी और जो अध्यापक की बदली का हुई है वह कोई कानूनी प्रक्रिया के आधार पर ही हुई होगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी सेाचना चाहिए कि ऐसा करने से बच्चों की पढ़ाई खराब होती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button