♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अत्याचार और भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट बैनर तले पंजाब के नये बने मुख्य मंत्री चन्नी की खुशी कार्यक्र म आयोजित कर बांटा लड्डू

मोहाली, 23 सितंबर (विजय)। अत्याचार और भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट के प्रधान और एसी बिरादरी  की अन्य जत्थेबंदियों की ओर से पंजाब के नये बने मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की खुशी में वीरवार को गांव कुंभड़ा में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जत्थेबंदियों की ओर से विभिन्न गांवों के पंच -सरपंच,ब्लाक समिति मैंबर पर नंबरदार शामिल थे। इन  सभी ने कार्यक्रम में पहुंची हस्तियों का बलविंदर सिंह कुंभड़ा की ओर से सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया और  नए सीएम की खुशी में लड्डू भी बांटा गया।
इस मौके बलविन्दर सिंह कुंभड़ा ने अपने संबोधन में पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर कांग्रेस की हाई कमांड की तरफ से किये गए फैसले की प्रशंस की । उन्होंने कहा कि नये बने मुख्य मंत्री के लिए एक गरीब परिवार को पहल दे कर अनुसूचित जाति का पंजाब में मान बढ़ाया है। कांग्रेस के इस फैसले को पूरे पंजाब में सराया जा रहा है पर वह गरीब लोगों के कामों काजों की माननीय मुख्य मंत्री से पूरा उतरन की उम्मीद रखते हैं। इस मौके लखवीर सिंह बडाला को-आर्डीनेटर नार्थ इंडिया सर्व समिति समाज संघ की तरफ से बोलते कहा कि देश आजाद होने से ले कर अब तक पंजाब की किसी भी पार्टी ने इस समाज को बनता मान नहीं दिया। परन्तु आज कांग्रेस की हाई कमांड ने समय की माँग को समझते माननीय चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्य मंत्री बना कर सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहा कि हम पूरा समाज मुख्य मंत्री साहब को विनती करते हैं कि इस समाज को बनता मान सत्कार दिया जाये। इस मौके पर हरविन्दर सिंह मावी पूर्व प्रधान पंचायत यूनियन ने कहा कि मोहाली जिले को कांग्रेस हाई कमांड ने मान बक्शा। जिन कहा कि हम उन से आशा करते हैं कि माननीय मुख्य मंत्री साहब जो आज के मौजूदा मुद्दे जैसे काले कानूनों को रद्द करवाना, मुलाजिमों की जायज माँगों मनवाना और ग्राम पंचायत की माँगों पर उन का मान सत्कार बहाल रखने के लिए अपील करते हैं। इस मौके उपस्थित व्यक्ति अवतार सिंह मक्कडियां, अमरजीत कौर पूर्व सरपंच, अंजना शर्मा, नाहर सिंह, सिमरनजीत कौर बडाला, बग्गा सिंह चूहड़माजरा, गुरिन्दर सिंह पूर्व ब्लाक समिति मैंबर मुल्लांपुर गरीबदास, ब्लाक समिति मैंबर हकीकत सिंह, बलविन्दर सिंह मानकपुर कल्लर, गुरनाम कौर पूर्व ब्लाक समिति मैंबर  के अलावा बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसिथत थे।

पंजाब में नशें की भरमार, माओं की उजड़ रही कोख, कहा बचाएंगें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
मोहाली। आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के विभिन्न जिलों व जगह से आए एससी बिरादरी के लोगों ने पंजाब के नए बने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से काफी उम्मीद लगाई है और उनका कहना है कि अभी तक पंजाब में पिछड़े वर्ग को सदा ही दबाया गया है और खास करके पंजाब में नशे की भरमार है जिसके चलते कई माओं की कोख उजड़ गई। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची पूर्व ब्लॉक समिति मंैबर गुरनाम कौर कुंभड़ा ने कहा कि पंजाब में नशे की भरमार है , लेकिन सीएम चन्नी इस बार नशे को नियंत्रित करने के साथ-साथ गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कुछ बढि़्या करेंगें। यहीं कारण है कि पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का हर जगह पर जहां कहीं सहयोग की जरूरत पड़ेगी, पिछड़ा वर्ग भाईचारा उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। इस दौरान उनके साथ खासी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129