रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ बैठक कर मेयर ने किया जगह अलॉट करने का वायदा, कहा चंडीगढ़ से आ कर मोहाली में रहेड़ी लगाने वालों को रोकने के लिए बनेगी कमेटी
मोहाली 24 सितंबर (विजय)। कांग्र्रेस एक एसी पार्टी है जिसने खास करके गरीबों के साथ कोई किसी तरह का धक्का नहीं होने दिया और मोहाली में बलबीर सिंह सिद्वू और मेयर की अध्यक्षता में न किसी के साथ होने दिया जाएगा। लेकिन रेहड़ी-फड़ी के चलते मोहाली वासियों से मिल रही शिकायतों को लेकर जल्द हल निकाला जा रहा है और गमाडा से बात करके जल्द ही मोहाली के रेहड़ी-फड़ी को जगह अलॉट की जाएगी, ताकि गरीब लोग भी अपना रोजगार कर सके। इस दौरान उनके साथ मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी के अलावा भारी संख्या में रेहड़ी-फड़ी वर्करस सोसाइटी के पदाधिकारी व मैंबर भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मोहाली के सैक्टर-7० में रेहड़ी-फड़ी वर्करस सोसाइटी के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में रेहड़ी-फड़ी पर अपना कारोबार करने वाले लोग एकत्रित हुए। इस दौरान बकायदेतौर पर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए मोहाली कांगे्रस कमेटी लेबर सेल के चेयरमैन सतिश कुमार, टाऊन वैडिंग कमेटी के मैंबर जसविंदर शर्मा भी उपस्थित थे। इस दौरान सोसाइटी की ओर से मोहाली टाऊन वैंडिंग कमेटी के पूर्व मैंबर प्रभु चौधरी,रेहड़ी फड़ी वर्करस सोसाइटी रजि: 4866 के प्रधान विजय कुमार बिट्टू, उप प्रधान अमरजीत फेस-1०,कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह,सदस्यों के तौर पर मैडम कांती फेस-6, फेस-7 से रेहड़ी-फड़ी एसोसिएशन प्रधान राकेश कुमार,राजेश, रवि,जसवीर सिंह, गौतम, कलियाणी फेस-7, फेस-7 से पवन,बलविंदर,अमन,लवली,मधू, के अलावा फेस-9 से सीता देवी और लालदून के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी के पहुंचने पर गुलदस्ता और सिरोपा देकर स्वागत करके किया गया। इस दौरान मीटिंग के बाद मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने कहा कि शहरवासियों की समस्याओं और रेहड़ी-फड़ी लोगों की समस्याओं को मुख्य रख कर जल्द ही उचित कदम उठाया जा रहा है और उनको गमाडा से बात करके नई जगह अलॉट की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो चंडीगढ़ से आ कर मोहाली में विभिन्न जगहों पर रेहड़ी-फड़ी लगा रहे हैं और लाईसेंस तक नहीं बना हुआ है उनके खिलाफ कार्रवाई करने और रेहड़ी-फड़ी वालों की हर तरह की समस्याओं के निवारण के लिए 11 सदस्यीय कमेटी की गठन किया जाएगा जो उनकी दिशा-निर्देशों पर काम करेगी और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाई जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button