वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में 15 करोड़ के विकास कामों को दी हरी झंडी ,आठ करोड़ के दिए वर्क आर्डर, 7 करोड़ के नये एस्टीमेट के पास पूरे मोहाली में विकास कार्य जंगी स्तर पर जारी: मेयर जीती सिद्धू
मोहाली 24 सितंबर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व में लगातार किये जा रहे विकास कामों की श्रंखला में शुक्रवार को वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में 7 करोड़ रुपए के नये विकास कामों के एस्टीमेट के पास किये गए। मीटिंग में विशेष तौर पर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे। इस के साथ साथ पिछली मीटिंगों में के पास किये गए 8 करोड़ रुपए के वर्क आर्डर भी आज जारी किये गए और यह काम तत्काल तौर पर शुरू भी करवा दिए जाएंगे।
मीटिंग में दिए गए 8 करोड़ के वर्क आर्डरों में मुख्य तौर पर ओपन एयर जिम लगाने, सडक़ों पर प्रीमिक्स डालने, पेवर ब्लाक लगाने और नंबर प्लेटों लगाने के काम हैं जो कि पूरे मोहाली के अलग अलग वार्डों के हैं। इसी तरह आज के पास किये गए 7 करोड़ के ऐस्टीमेटों में 63 लाख रुपए के साथ फेस-5 की कल्याण मार्केट नये सिरे से खोद कर बनाई जायेगी। इस के अलावा 45 लाख रुपए की लागत के साथ फे स 1० में क्वार्टरों में सीवर और पानी की स्पलाई पाईप (जो मिक्स होती है) को बाहर निकाल कर अलग पाईप डाली जायेगी।
इस के साथ साथ एक अहम प्रस्ताव के द्वारा मोहाली में भरती किये जाने वाले सफाई सेवकों की भरती अब पनकौम की तरफ से जायेगी। गौरतलब है कि मोहाली नगर निगम ने मोहाली में मैनुअल सफाई के लिए 1000 कर्मचारी भरती करने हैं। इस की पूरी प्रक्रिया पनकौम कंपनी की तरफ से अंजाम दी जायेगी। इस के इलावा फेस- 6 में बन रहे मैडीकल कालेज और हस्पताल की रोड के डिवाईडर के सुन्दरीकरन का काम भी के पास किया गया है। इस के साथ साथ मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक नया ट्यूबवैल भी के पास किया गया है।
मीटिंग के बाद बातचीत करते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि पूरे मोहाली में विकास कामों को जंगी स्तर पर जारी करवाया गया है और हरेक काम की नज़रसानी वह और उन की टीम खुद जा कर करती है जिससे किसी भी तरह क्वालिटी के साथ समझौता न हो सके। उन्होंने कहा कि मोहाली में किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा और पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त और ठेका कमेटी में पास किये गए ऐस्टीमेटों के काम भी जल्दी आरंभ करवा दिए जाएंगे। वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में यह कमिशनर कमल गर्ग, मैंबर जसबीर सिंह मणकू और अनराधा आनंद उर्फ अनु (दोनों मौजूदा पार्षद ) एसई संजय कँवर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button