हिन्दू समाज की मजबूती के लिए यूनाइटिड हिन्दू एवम राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष ने श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मुख्य सेवादार से की मुलाकात

मोहाली 27 सितंबर (विजय)। मोहाली में ब्रहामण समाज के लिए बढि़ृया कार्य किए जाने और समाज के उत्थान के लिए पिछले कई वर्षो से मोहाली के पूर्व एसपी वी के वैद द्वारा बढिय़ा काम किया जा रहा है, जिसके चलते उनको विशेषतौर पर सम्मानित करने के लिए यूनाटिड हिन्दू एवम राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे हैं। उपरोक्त विचार मोहाली स्थित श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मुख्य सेवादार वी के वैद के निवास स्थान पर पहुंचे यूनाटिड हिन्दू एवम राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष और जय भगवान गोयल ने व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व एसपी वी के वैद को सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। वहीं अपने निवास स्थान पर पहुंचे यूनाइटिड हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों की भी वी के वैद की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मुख्य सेवादार पूर्व एसपी वी के वैद ने बताया कि उक्त टीम सीधा दिल्ली से उनके निवास स्थान पर पहुुंंचे थे और यह दौरान संगठन के साथ-साथ हिन्दू समाज की मजबूती और विकास के लिए टीम की ओर से किया जा रहा एक मिशन का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि हिन्दू समाज में खास करके ब्रहामण समाज का विकास करना है तो सभी को एक एकजुट हो कर एक साथ चलने की जरूरत है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button