डेरी फार्म बनाने के नाम पर लोगों को किया जा रहा है सिद्धू की तरफ से गुमराह: सुखदेव सिंह पटवारी , सरबजीत सिंह समाना

मोहाली 26 सितम्बर (विजय)। शहर में मोहाली निगम के मेयर की ओर से पशु पालकों के नाम पर अपने नजदीकियों को जमीन लीज पर और दी जा रही है और आधार बनाया जा रहा है कि पशु पालकों को मोहाली निगम की ओर से से डेरी फार्मिंग के लिए उत्साहित करने के लिए जमीन लीज पर दी जायेगी, जो कि सरासर मोहाली निवासियों को गुमराह किया जा रहा है।
यह बात रविवार को आजाद ग्रुप के पार्षदों की अरोर से रखी गई प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कहा। इस मौके पर आजाद ग्रुप के काऊंसलर सुखदेव सिंह पटवारी, सरबजीत सिंह समाना,गुरमीत कौर, करमजीत कौर मटौर, रमनप्रीत कौर कुंभड़ा,राजबीर कौर गिल, अरूणा शर्मा विशिष्ट ने सांझे तौर पर प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते कहा कि 23 सितम्बर को मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू को इस बात का पता लगा था कि उसे पंजाब के मंत्री मंडल से हटाया जा रहा है, इस के बाद एकदम मोहाली के विधायक, मोहाली के मेयर को पशु पालकों के साथ प्यार जाग पड़ा और तुरंत पशु पालकों के नाम पर डेरी फार्मिंग के लिए जमीन लीज पर देने की बात शुरू की। आजाद ग्रुप के पार्षदों ने स्पष्ट कहा कि यदि बहुसंमती के चलते कांग्रेस की तरफ से मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू कीओर से जबदरस्ती ऐसी जमीन जो कि मोहाली निगम की है ही नहीं को, पशु पालकों के नाम पर कथित तौर पर अलॉट किया गया तो इस का विरोध किया जायेगा और लोगों को जागरूक किया जायेगा। सुखदेव सिंह पटवारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कहा कि जो जमीन गमाडा की तरफ से मोहाली निगम को लीज पर दी गई है तो इस लीज वाली जमीन को मोहाली निगम आगे किस तरह लीज पर किसी को दे सकता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि फिर भी सरकार ने या मोहाली निगम ने धक्केशाही की तो आने वाली कार्यवाही के लिए कानूनी राय भी ली जायेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में आजाद ग्रुप के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button