♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चंडीगढ़ रॉयल सिटी बना चंडीगढ़ क्षेत्र का सही मायने में पहला ग्रीन टाउनशिप, कहा, पड़ोस के एयरोसिटी की तुलना में 50 फीसदी कम लागत में मिल रहे हैं किफायती आवास

 

मोहाली, 26 सितंबर (विजय)। 30 फीट ऊंचाई वाले पहाड़ और एक झर-झर बहते झरने वाला रॉयल वाटरफ्रंट (आरडब्ल्यूएफ) प्रतिष्ठित सुखना झील के बाद ट्राइसिटी का एक दुर्लभ लैंडमार्क बन गया है। प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के साथ ही प्रकृति की गोद में स्थित आवासीय इकाइयां पड़ोस में मौजूद एरोसिटी से लगभग 50 प्रतिशत कम कीमत में उपलब्ध हैं। अपनी तरह की पहली, रॉयल वाटरफ्रंट आवासीय परियोजना – चंडीगढ़ रॉयल सिटी (सीआरसी), रॉयल एस्टेट ग्रुप की नवीनतम पेशकश है। यह परियोजना मोहाली जिले में, चंडीगढ़-पटियाला राजमार्ग पर सिटी ब्यूटीफुल से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।हमारी अपनी इन-हाउस टीम ने अन्य खूबियों के साथ इस झरने की कल्पना की और केवल चार महीने में इसे संभव कर दिखाया। मुख्य संरचना एक झरने के साथ तैयार की गयी है और वहां से बहते हुए पानी की एक धारा निकलती है, जहां शांतिपूर्ण वातावरण में अपने प्रियजनों के साथ बैठ कर अच्छा समय बिताया जा सकता है। रॉयल एस्टेट ग्रुप के निदेशक, नीरज कांसल ने कहा।अत्यधिक किफायती यूनिट की लागत के बारे में बात करते हुए, नीरज कहते हैं, रॉयल वॉटरफ्रंट प्रोजेक्ट एक आश्चर्यजनक सफलता है और अब हम इसे रॉयल वाटर फ्रंट-2 के रूप में और विस्तारित कर रहे हैं, जो इस रेंज में सबसे किफायती होगा।      समूह के एक अन्य युवा निदेशक, पीयूष कांसल कहते हैं, रॉयल एस्टेट समूह अपनी नयी परियोजनाओं  में हमेशा ही नये फीचर्स जोडऩे में यकीन रखता है। हर कदम पर नवाचार विकास का प्रतीक है और कुछ उपयोगी फीचर विकसित करने का आधार बनता है। झरना इसी सोच का नतीजा है कि एक व्यक्ति न केवल एक घर खरीदता है बल्कि उसे एक प्राकृतिक परिवेश भी चाहिए होता है। प्रबंधकों अनुसार यह कहना गलत नहीं होगा कि चंडीगढ़ रॉयल सिटी में रॉयल वाटरफ्रंट ट्राइसिटी की सही मायने में पहली ग्रीन टाउनशिप है। यह हरे-भरे खेतों के बीच खूबसूरती से डिजाइन किये गये एक झरने के साथ बसी है। एक प्राकृतिक नहर के मनोरम दृश्य का भी आनंद लिया जा सकता है। उन लोगों के लिए जो प्रकृति की गोद में रहना पसंद करते हैं, शहर के जीवन की हलचल और भीड़-भाड़ से दूर, रॉयल वाटरफ्रंट वास्तव में ईश्वर की भेजी एक नियामत की तरह है। आशीष मित्तल रॉयल एस्टेट ग्रुप के निदेशक बताते हैं रॉयल वाटरफ्रंट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां प्रत्येक व्यक्ति की निजता बनी रहे। इसलिए यहां हमने घरों और विला को एक सुंदर मानव निर्मित जल संरचना, प्राइवेट पार्क और प्राकृतिक नजारों के साथ खास तरह से बनाया है।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129