माइक्रोसॉफ्ट ने फ्यूचर रेडी टैलेंट प्रोग्राम की शुरुआत की
मोहाली 25 सितंबर (विजय)। स्किल इंडिया के दृष्टिकोण के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट आज साझेदारों के रणनीतिक समूह को साथ लाकर फ्यूचर रेडी टैलेंट प्रोग्राम की शुरुआत की जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं की तकनीकी कुशलता का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे रोजगार पाने योग्य बन सकें। आपसी सहयोग से शुरू किए गए इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में कॉलेज के दूसरे वर्ष और इससे आगे की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य उच्च शिक्षा ले रहे 1.5 लाख से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित करना है जो 2022 से 2024 के बीच कार्यबल का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), फ्यूचरस्किल्स, प्राइम-ए नैसकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डिजिटल कुशलता प्रयास, अन्स्र्ट ऐंड यंग (ईवाई), गिटहब और क्वेस कॉर्प के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कुशलताएं सीखने के लिए व्यापक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगे और प्रतिभाओं को अवसर देंगे। फ्यूचर रेडी टैलेंट प्रोग्राम को सीखने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके लर्न-एप्लाई-इंप्लिमेंट (सीखें-इस्तेमाल करें-लागू करें) फ्रेमवर्क के साथ इस प्रोग्राम में छात्रों को एंड-टू-एंड अनुभव मिलता है, यानी डिजिटल कुशलता से लेकर सैंडबॉक्स परिवेश में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम करने तक, उद्योग के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन पाने से लेकर संभावित नियोक्ताओं तक पहुंचने तक।
इस प्रयास के बारे में अनंत माहेश्वरी, प्रेसिडेंट, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा कि भारत का युवा, देश के लिए सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी लाभ में से एक है। इन प्रतिभाओं को सही कुशलताएं देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने से हमारी लंबी अवधि की वृद्धि का आधार तैयार होगा।
एप्टेक लिमिटेड ने अपनी एडटेक पहल शुरू की
मोहाली – एप्टेक लिमिटेड ने अब अपने नवीनतम ब्रांड प्रोएली.कॉम के साथ एडटेक सेगमेंट में कदम रख दिए हैं। ब्रांड का इरादा शिक्षार्थियों के उस नए वर्ग तक पहुंच बनाने का है, जो अपनी ही गति से पढ़ाई करना चाहते हैं तथा घर बैठे मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि थोक में रोजगार के अवसर देखते हुए ब्रांड की प्रारंभिक पेशकश बढ़ते मीडिया और मनोरंजन तथा एवीजीसी सेगमेंट पर केंद्रित रहेगी, फिर भी यह कार्य केवल इसी सेगमेंट तक सीमित नहीं होगा। प्रोएली.कॉम लॉन्च होने के बाद एपटेक लिमिटेड के कारोबारी तोपखाने में अब सभी प्रकार के डिलीवरी मॉडल मौजूद हैं- ऑफलाइन, रिमोट, लाइव और सेल्फ-पेस्ड मॉडल।
एप्टेक लिमिटेड देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा ब्रांडों का ठिकाना है, जिनमें एरीना एनिमेशन, एमएएसी, लक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक (एलएपीए), एप्टेक इंटरनेशनल प्री-स्कूल, एप्टेक एविएशन एकेडमी, एप्टेक लर्निंग सहित अन्य बड़े शिक्षा ब्रांड शामिल हैं। प्रोएली.कॉम विशुद्ध रूप से ऑनलाइन प्रामाणिक एवं पेशेवर रचनात्मक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला कंपनी का नवीनतम ब्रांड है। प्रोएली.कॉम नए युग के तकनीक उपयोगकर्ताओं की स्किलिंग एवं अप-स्किलिंग पर ध्यान केंद्रित करके रोजगार दिलानेवाली शिक्षा और नौकरी मिलने के बारे में एप्टेक की फिलासफी/मिशन को आगे बढ़ाएगा।
एप्टेक लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सीईओ डॉ. अनिल पंत का कहना है कि एडटेक सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए हम बेहद खुश हैं। ब्रिक्स एंड क्लिक्स मॉडल बनना एपटेक लिमिटेड का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हमारी एड-टेक पहल अपनी ही गति से पढ़ाई करने वाले वाले शिक्षार्थियों, फ्रीलांसरों, प्रभावित करने वालों और कंटेंट निर्माताओं- वस्तुत: हर उस व्यक्ति के लिए है, जो खुद को नए कौशल से लैस करना चाहता है, जो मीडिया, मनोरंजन या एवीजीसी सेगमेंट में अपना करियर बनाना चाहता है। मैंने पहले भी कहा है कि एवीजीसी उद्योग अपनी उड़ान के उसी स्थिर चरण में है, जहां लगभग 20 साल पहले आईटी सेक्टर खड़ा हुआ था। यह उन छात्रों के लिए जोरदार समय है, जो इस बिंदु पर अपने कैरियर के बड़े निर्णय ले रहे हैं। दरअसल ये निर्णय कौशल तराशने से संबंधित हैं, जो न केवल उन्हें अपनी पहली नौकरी दिलाने में मदद करेंगे, बल्कि उन्हें रोजगार पाने के बेहद काबिल भी बनाएंगे। हालांकि ब्रांड की प्रारंभिक पेशकश बढ़ते मीडिया और मनोरंजन तथा एवीजीसी सेगमेंट पर केंद्रित रहेगी, फिर भी यह केवल इन्हीं सेगमेंट तक सीमित नहीं होगा। हम ब्यूटी एवं वेलनेस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे अन्य सेगमेंट के पाठ्यक्रम शामिल करने के बारे में विचार कर रहे हैं, जहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। हम इसे विदेशी बाजारों में भी उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं।मोहाली 25 सितंबर (विजय)। स्किल इंडिया के दृष्टिकोण के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट आज साझेदारों के रणनीतिक समूह को साथ लाकर फ्यूचर रेडी टैलेंट प्रोग्राम की शुरुआत की जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं की तकनीकी कुशलता का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे रोजगार पाने योग्य बन सकें। आपसी सहयोग से शुरू किए गए इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में कॉलेज के दूसरे वर्ष और इससे आगे की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य उच्च शिक्षा ले रहे 1.5 लाख से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित करना है जो 2022 से 2024 के बीच कार्यबल का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), फ्यूचरस्किल्स, प्राइम-ए नैसकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डिजिटल कुशलता प्रयास, अन्स्र्ट ऐंड यंग (ईवाई), गिटहब और क्वेस कॉर्प के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कुशलताएं सीखने के लिए व्यापक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगे और प्रतिभाओं को अवसर देंगे। फ्यूचर रेडी टैलेंट प्रोग्राम को सीखने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके लर्न-एप्लाई-इंप्लिमेंट (सीखें-इस्तेमाल करें-लागू करें) फ्रेमवर्क के साथ इस प्रोग्राम में छात्रों को एंड-टू-एंड अनुभव मिलता है, यानी डिजिटल कुशलता से लेकर सैंडबॉक्स परिवेश में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम करने तक, उद्योग के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन पाने से लेकर संभावित नियोक्ताओं तक पहुंचने तक।
इस प्रयास के बारे में अनंत माहेश्वरी, प्रेसिडेंट, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा कि भारत का युवा, देश के लिए सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी लाभ में से एक है। इन प्रतिभाओं को सही कुशलताएं देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने से हमारी लंबी अवधि की वृद्धि का आधार तैयार होगा।
एप्टेक लिमिटेड ने अपनी एडटेक पहल शुरू की
मोहाली – एप्टेक लिमिटेड ने अब अपने नवीनतम ब्रांड प्रोएली.कॉम के साथ एडटेक सेगमेंट में कदम रख दिए हैं। ब्रांड का इरादा शिक्षार्थियों के उस नए वर्ग तक पहुंच बनाने का है, जो अपनी ही गति से पढ़ाई करना चाहते हैं तथा घर बैठे मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। हालांकि थोक में रोजगार के अवसर देखते हुए ब्रांड की प्रारंभिक पेशकश बढ़ते मीडिया और मनोरंजन तथा एवीजीसी सेगमेंट पर केंद्रित रहेगी, फिर भी यह कार्य केवल इसी सेगमेंट तक सीमित नहीं होगा। प्रोएली.कॉम लॉन्च होने के बाद एपटेक लिमिटेड के कारोबारी तोपखाने में अब सभी प्रकार के डिलीवरी मॉडल मौजूद हैं- ऑफलाइन, रिमोट, लाइव और सेल्फ-पेस्ड मॉडल।
एप्टेक लिमिटेड देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा ब्रांडों का ठिकाना है, जिनमें एरीना एनिमेशन, एमएएसी, लक्मे एकेडमी पावर्ड बाय एप्टेक (एलएपीए), एप्टेक इंटरनेशनल प्री-स्कूल, एप्टेक एविएशन एकेडमी, एप्टेक लर्निंग सहित अन्य बड़े शिक्षा ब्रांड शामिल हैं। प्रोएली.कॉम विशुद्ध रूप से ऑनलाइन प्रामाणिक एवं पेशेवर रचनात्मक पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला कंपनी का नवीनतम ब्रांड है। प्रोएली.कॉम नए युग के तकनीक उपयोगकर्ताओं की स्किलिंग एवं अप-स्किलिंग पर ध्यान केंद्रित करके रोजगार दिलानेवाली शिक्षा और नौकरी मिलने के बारे में एप्टेक की फिलासफी/मिशन को आगे बढ़ाएगा।
एप्टेक लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सीईओ डॉ. अनिल पंत का कहना है कि एडटेक सेगमेंट में अपने प्रवेश की घोषणा करते हुए हम बेहद खुश हैं। ब्रिक्स एंड क्लिक्स मॉडल बनना एपटेक लिमिटेड का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हमारी एड-टेक पहल अपनी ही गति से पढ़ाई करने वाले वाले शिक्षार्थियों, फ्रीलांसरों, प्रभावित करने वालों और कंटेंट निर्माताओं- वस्तुत: हर उस व्यक्ति के लिए है, जो खुद को नए कौशल से लैस करना चाहता है, जो मीडिया, मनोरंजन या एवीजीसी सेगमेंट में अपना करियर बनाना चाहता है। मैंने पहले भी कहा है कि एवीजीसी उद्योग अपनी उड़ान के उसी स्थिर चरण में है, जहां लगभग 20 साल पहले आईटी सेक्टर खड़ा हुआ था। यह उन छात्रों के लिए जोरदार समय है, जो इस बिंदु पर अपने कैरियर के बड़े निर्णय ले रहे हैं। दरअसल ये निर्णय कौशल तराशने से संबंधित हैं, जो न केवल उन्हें अपनी पहली नौकरी दिलाने में मदद करेंगे, बल्कि उन्हें रोजगार पाने के बेहद काबिल भी बनाएंगे। हालांकि ब्रांड की प्रारंभिक पेशकश बढ़ते मीडिया और मनोरंजन तथा एवीजीसी सेगमेंट पर केंद्रित रहेगी, फिर भी यह केवल इन्हीं सेगमेंट तक सीमित नहीं होगा। हम ब्यूटी एवं वेलनेस, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे अन्य सेगमेंट के पाठ्यक्रम शामिल करने के बारे में विचार कर रहे हैं, जहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। हम इसे विदेशी बाजारों में भी उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button