♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारत बंद का असर.. मोहाली में बंद का रहा शानदार असर

 

उन्ही सडक़ों पर किसान आन्दोलन समर्थन में किया गया श्री सुखमनी साहिब का पाठ
दरिया बिछा कर घंटों बैठे रहे किसान समर्थक
मोहाली 27 सितंबर (विजय)। मोहाली में आज भारत बंद का ऐलान था इसलिए मोहाली के प्रमुख्य चौक, ट्रैफिक लाइट प्वाइंट और मेन रोड के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों सहित शहर की आंतरिक सडक़े  सुबह छह बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सुनसान हो गई और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इतना ही एक ओर जहां इन सडक़ों पर अन्य दिनों की भांति शांति नजर आई और बहुत कम शोर शराबा सुनाई दिया। वहीं सडक़ों पर बैरीकेटिंग करके आने-जाने वाले लोगों को रोकने और किसानी आन्दोलन के समर्थन में भारत बंद के इस ऐलान का एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली।

 

सोमवार का दिन भारत बंद का दिन, आलम यह था कि जैसे ही सुबह छह बजे किसान समर्थक बेसबरी से इंतजार कर रहे बंद का हिस्सा बनने के लिए मोहाली की विभिन्न सडक़ों, चौकों पर किसानी झंडे लेकर दिखाई देने लगे और किसान=मजदूर एकता जिंदाबाद के जबरदस्त नारों की गूंज से सडक़ें गूंज उठी और कई लोगों ने तो अपने हाथों में छोटे माईक लाऊड स्पीकर और किसानी झंडे लेकर बैरीकेटिंग करके लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर बैरीकेटिंग से जाने से रोकने लगे। हालांकि इस दौरान नौजवानों को रोकते हुए वहां खड़े बुर्जुर्गे और कुछ नौजवानों कीे बैरीकेटिंग का स्थिति को संभाला और बे मतलब आने-जाने वाले लोगों को किसानी आन्दोलन का पाठ पढ़ाते हुए भारत बंद का समर्थन् करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर जैसे की धार्मिक गुरूद्वारो के सामने स्थित लाइट प्वाइंट चौक पर अलग की तस्वीर दिखाई दी। यहां पर खास करके बीबी कीर्तनीय जत्थों की ओर से कीर्तन  व अन्य तरह का धार्मिक कार्य्रक्रम आयोजित करके किसानी आन्दोलन को समर्थन दिया गया । लेकिन यह सब कुछ उन सडक़ों पर हुआ जहां कभी एक पल के लिए खड़ा होना या वाहन रोकने पर हार्न बजने  की आवाज से सुनाई देती थी और भारी संख्या में दम भरते वाहनों के बीच यह सब करना नामोकिन था जो आज किसानी आन्दोलन के समर्थन में भारत बंद के ऐलान में मोहाली वासियों और मोहाली किसान समर्थकों की ओर से देखने-सुनने को मिला। गौरतलब है कि इस दौरान कई जगहों पर पुलिस भी तैनात थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट जाए और शांतमयी ढंग से भारत बंद का कार्यक्रम जारी रहे। वहीं गांवों के पास के नाकों के लिए लोगों ने रेहड़ी-रिक्शा और रेहड़ा भी सडक़ों पर बैरिकेटिंग के लिए इस्तेंमाल किया।


बाक्स
व्यापार मंडल मोहाली के पदाधिकारियों ने व्यपारियों, उद्वोगपतियों और दूकानदारों का समर्थन देने पर किया धन्यवाद, कहा शांतमयी ढंग से भारत बंद का किया गया समर्थन
मोहाली। भारत बंद के मामले में मोहाली के व्यपार मंडल के अध्यक्ष विनीत वर्मा और महासचिव सरबजीत सिंह पारस के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को किए गए भारत बंद को सफल बनाने में जो पूर्ण सहयोग दिया है उसके लिए मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की ओर से दूकानदारों आदि का धन्यवाद किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए व्यपार मंडल के अध्यक्ष विनीत वर्मा और महासचिव सरबजीत सिंह पारस ने बताया कि किसानों के समर्थन में बंद का संपूर्ण सहयोग दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही मंडल की ओर से दूकानदारों, उद्योगपतियों आदि को अपील की गई थी और किसी पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई, बल्कि सभी अपनी इच्छा से अपना कारोबार पूर्ण तौर पर बंद रखा है जिसका असर आज मोहाली में संपूर्ण तौर पर दिखाई दिया और कहीं पर भी किसी को तंग परेशान किए जाने की सूचना नहीं मिली।

बाक्स
सैक्टर-68/69 की विभाजित सडक़ पर दरिया बिछा कर किया श्री सुखमनी साहिब का पाठ,दिया गांववासियों ने भारत बंद का समर्थन
मोहाली। किसान जत्थेबंदियों की ओर से भारत बंद के आहवान पर गांव कुंभड़ा गांववासियों और अन्य लोगों की ओर से हाजिरी लगाई गई। ग्रेसियन हॉस्पिटल चौकों पर सडक़ पर बैठक कर बीबीयों की ओर से पहले श्री सुखमणि साहिब का जाप किया गया, उसके बाद अरदास की गई । इस दौरान विभिन्न वक्ताओं की ओर से से केंद्र सरकार की निंदा की गई  और काले कानून जल्द तो जल्दी रद्द करवाने की दुहाई दी गई। इस मौके जसमेर सिंह प्रधान रविदास कमेटी,लखबीर सिंह बडा़ला , बलविंदर सिंह कुंभड़ा प्रधान अत्याचार और भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट पंजाब, मनजीत सिंह, सहदेव कौर गिल, हरमेस सिंह कुंभड़ा, मनजीत कौर, डॉक्टर आहलूवालिया, जसवंत सिंह, भाग सिंह, जसवीर सिंह नंबरदार, मनजीत सिंह, ओंकार सिंह, सुलखन सिंह, हरनेक सिंह ,राजवंत कौर पूर्व मेंबर पंचायत, गुरनाम कौर पूर्व ब्लाक समिति मेंबर मोहाली, अमरीक सिंह पूर्व पंच, कर्मजीत कौर, परमजीत कौर, जगदीप सिंह, नवदीप सिंह, जत्थेदार सिकंदर सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129