डम्पिंग ग्राउंड के लिए अलाट हुई जमीन का मामला .
मोहाली 28 सितम्बर (विजय ) । टीके, गोलियों और पंचायती जमीनों के मामलो में बदनाम होने के बाद बलवीर सिंह सिद्धू गायों के रखवालों के वेश में में सरकारी जमीन को अपने चहेते में बाँटने पर तत्पर हो गए हैं। गमाडा की तरफ से मोहाली निगम को दी गई 13 .54 एक्ड़ जमीन में से सवा तीन एक्कड़ मोहाली की जमीन को अपने चहेते पशु पालकों को देने सम्बन्धित मोहाली निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी की ओर से सोसल मीडिया के द्वारा लोगों के पास अपना पक्ष रखे जाने के तुरंत बाद आजाद ग्रुप के काऊंसलर सुखदेव सिंह पटवारी, रवीन्द्र सिंह कुंभड़ा काऊंसलर,और सरबजीत सिंह समाना ने कहा कि कुलजीत बेदी की तरफ से यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए दिया बयान है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button