शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयन्ती पर आम आदमी पार्टी जिला यूथ विंग की ओर से निकाला गया युवा जागरूकता मार्च
मोहाली 28 सितंबर (विजय)। शहीद-ए आजम सरदार भगत सिंह की जी 114वीं जयन्ती पर आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के यूथ विंग जिला प्रधान मोहाली गुरतेज सिंह पन्नू की अध्यक्षता में एक जागरूकता कैंडल पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें मोहाली जिले के समूची आम आदमी पार्टी की लीडरशिप और पार्टी वालंटियर भारी संख्या में उपस्थित थे। यह कैंडल पैदल मार्च मोहाली के फेस-7/8 की टै्रफिक लाइंट प्वाइंट से शुरू कर हो कर फेस-3/5 की ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर जा कर समाप्त हुआ।
इस दौरान कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे जिला यूथ विंग मोहाली के प्रधान गुरतेज सिंह पन्नू ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नशे से दूर रहने और लोगों को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है यही कारण है कि आज पंजाब की सियासत में काफी हलचल मची हुई है। उन्होंने इस दौरान पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय हल्का विधायक बलबीर सिंह सिद्वू पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मंत्री रहते हुए जमीनों और सेहत विभाग में दवाइयों और टीके में घपले किए हैं जिसके चलते आज उनको अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है। पन्नू ने कहा कि कैंडल मार्च में मणकपुर कल्लर के लोग भी आए हैं जिसने पूछा जा सकताा है कि मंत्री रहते बलबीर सिंह सिद्वू ने कितना जमीनी घोटाला व कब्जा किया है। पन्नू ने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्टैंड बलबीर सिंह सिद्वू के खिलाफ पहले भी पक्का था और आज भी पक्का है। इसके अलावा जल्द ही उनके नजायज कब्जों को उजागर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने दावा कि आगामी विधानसभा 2०22 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही पंजाब के लोगों की सभी समस्याओं को हल करवाया जाएगा और पंजाब को एक बार फिर से रंगला पंजाब बनाया जाएगा। इस दौरान आप पार्टी के सीनियर लीडर, डेराबस्सी के यूथ लीडर नवजोत सिंह सैणी, डा. सन्नी आहलुवालिया, एडवोकेट गोविंदर मित्तल,वरिंदर सिंह बेदी, मंदीप सिंह मटौर, प्रभजोत सिंह, सुरिंदर सिंह, जसपाल सिंह कुंभड़ा के अलावा एडवोकेट मैडम अमनदीप कौर के अलावा अन्य लीडर व पार्टी वर्कर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button