समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने शिव कॉलोनी बड़माजरा में शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए बालिका शिक्षा पर लोगों को जागरूक किया
मोहाली 29 सितंबर (विजय)। समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने शिव कॉलोनी बड़माजरा में शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए बालिका शिक्षा पर लोगों को जागरूक किया। इसमें लड़कियों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया गया । इस मौक़े पर जरूरतमंद 150 बच्चों को कॉपियाँ, पेन्सिलें, पेन तथा अन्य स्टेशनेरी का समान दिया। समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती आरती राणा ने कहा हम सभी बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते है जो उचित शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव है । क्योंकि शिक्षा के द्वारा चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास का निर्माण होता है । कोरोना काल में शिक्षा ऑनलाइन ही दी जा रही है जिसे बच्चे हल्के में ले रहे है जब की इस समय बच्चों का दिमाग़ पूर्ण रूप से शिक्षा की तरफ़ केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर कालोनी वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि जब बेटी पढ़ेगी और शिक्षित होगी तो एक दिन उसका परिवार और समाज भी जागरूक होगा और देश उन्नति की ओर से जाएगा। इसलिए बेटियों को बचाना और पढ़ाना दोनों कार्यो को प्राथमिकता के तौर पर लेना होगा। समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी के मैंबर मुनिंदेर गोयल ने कहा भविष्य में भी उनकी संस्था जरूरतमंद बच्चों की सहायता करती रहेगी । इस मौक़े पर मुनिंदेर गोयल, संजीव कुमार , पृतपाल, राम बहादुर के अलावा कालोनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button