भाई घन्नैया जी के मल्लहम पट्टी दिवस को समर्पित विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया
मोहाली 29 सितंबर (विजय)। एतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना में भाई घन्नैया जी के मल्लहम पट्टी दिवस को समर्पित विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस दिन की खुशी में सुबह नौ बजे श्री सहिज पाठ साहिब जी के भोग डाले गए, इसके बाद सारा दिन धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक समागत में मीरी-पीरी पंथ्क कविश्ररी जत्थे ने भाइ घन्नैया ज की जंग में जख्मी हुए सिपाहियों के प्रति जल की सेवा से खुश हो कर गुश्र गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा जख्मी हुए सैनिकों की सेवा के लिए मल्लहम पट्टी बख्शिश करने का पूरा प्रसंग संगतों को कविश्ररी वारों में सुनाया। भाई गुरबख्श सिंह शांत के जत्थे ने अपने रस भिन्न कीर्तन के साथ संगतों को इलाही बाणाी के साथ गवा कर गुरू के साथ जोडऩे का प्रयास किया। इसके अलावा अन्य रागी-डाढ़ी और कीर्तनीय जत्थों ने अपने कार्यक्रम से संगतों को खूब निहाल किया और उन्हें गुरू घर के साथ जोडऩे का प्रयास भी किया। सभी जत्थों को सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा माहिर डाक्टरों की ओर से मरीजों का मुआयना किया और उनको दवाई भी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मुफ्त दी गई। भारी संख्या में संगतों ने इस अस्थान के पवित्र सरोवर में स्नान किया। इस दौरान गुरू का लंगर संगतों में अटूट लगाया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button