मोहाली नगर निगम के गाँव सोहाना में सीवरेज और पानी की पाईपें नये सिरे से डालीं जाएंगी, लोगों में सप्लाई हो रहा सीवरेज युक्त पानी
मोहाली 1 अक्तूबर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने गाँव सोहाना में निवासियों की समस्याएँ सुनी और इन के तत्काल हल के लिए अधिकारियों को हिदायतें दीं। इस मौके मेयर ने अधिकारियों को कहा कि सोहाना में 40 साल पहले डालीं सीवरेज और पानी की पाईपें को शुरू से बदलने के लिए सर्वे करवा कर प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य शुरू किए जाये। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी और कमिशनर नगर निगम कमल गर्ग विशेष तौर पर उन के साथ थे।
इस मौके मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि पहले रोपड़ जिले के अंतर्गत आते गाँव सोहाना मॉडल ग्राम के तौर पर विकसित किया गया था और चालीस साल पहले यहाँ पानी और सीवरेज की पाईपें डालीं गई थीं। उस समय यह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की तरफ से पानी की पाईप नीचे डाल दी गई जब कि सीवरेज की पाईप उसके ऊपर डाली गई है जिस कारण इन दोनों पाईपों के आपस में मिल जाने के कारण पानी की सप्लाई में सीवरेज पानी मिक्स हो जाता है जिस कारण बीमारियाँ फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि नगर निगम अधीन आते क्षेत्र में लोगों की सेहत उन की सब से प्रमुख ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हालाँकि सोहाना बहुत ज़्यादा जनसंख्या वाला गाँव है और यहाँ यह काम बहुत कठिन है परन्तु चाहे जितने भी पैसे लगे, परन्तु यह काम जल्दी आरंभ करवाया जायेगा। इस मौके निगम अधिकारियों को दी गई जानकारी अनुसार सीवरेज और पानी की पाईपें को शुरू से बदलने पर 7 से 8 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है।
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने इस मौके अधिकारियों को कहा कि इस पूरे क्षेत्र का सर्वे करवाया जाये जिससे पता लग सगे कि किस ढंग के साथ यहाँ पुरानी पाईपें बदल कर नयी पाईपें डालीं जा सकतीं हैं जिस के साथ दोनों पाईपों का स्तर भी ठीक रहे और इन में किसी भी तरह की लीकेज के साथ सीवरेज और पानी की स्पलाई आपस में मिलने की कोई संभावना पैदा न हो सके। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि इस के एस्टीमेट तैयार करवा कर नगर निगम में लाए जाएँ जिससे हाऊस की मीटिंग में इन को के पास करवाने के बाद यहाँ काम आरंभ करवाया जा सके।
इस के साथ साथ मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि टैम्परेरी तौर पर जहाँ कहीं भी समस्या आ रही है उस का हल करवाया जाये, जिससे जब तक इस समस्या का पक्का हल नहीं किया जाता तब तक टैम्परेरी तौर पर सीवरेज की लीकेज को बंद करवाया जाये और लोगों को साफ-सुथरे शुद्ध पानी की सप्लाई को यकीनी बनाई जाये।
गौरतलब है कि क इस से पहले मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की तरफ से फेस कृपा -1० के क्वार्टरों में भी इसी तरह सीवरेज और पानी की स्पलाई लीकेज कारण मिक्स होने की समस्या का हल करवाने के लिए वित्त और ठेका समिति की मीटिंग में प्रसताव पास किया गया था जिस के बाद यहाँ जल्दी ही काम आरंभ होने की संभावना है। मेयर ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि मोहाली में जहाँ कहीं भी पुराना सीवरेज लीक होता है वहाँ इस बात की जांच करवाई जाये कि यह सीवरेज पानी की स्पलाई के साथ न मिलता हो और जहाँ कहीं भी ऐसा हो रहा है उस की जांच करवा कर उसे ठीक करवाया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत सब से ऊपर है और साफ एवम शुद्ध पानी की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे जिससे किसी भी तरह बीमारियाँ फैलने के अंदेशे से बचाव हो सके। इस मौके नगर निगम के एसई संजय कँवर, इलाके के पार्षद हरजीत सिंह भोलू बैदवान, बूटा सिंह सोहाना, नगर निगम के ऐक्सियन और एसडीओ समेत इलाका निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button