आजाद ग्रुप के महिला पार्षद गुरमीत कौर का आरोप.
मोहाली 30 सितंम्बर (pawan kumar )। मेरे वार्ड के में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं जिस को मैं बार – बार विरोधी पक्ष में होने के बावजूद कमिशनर, मेयर और दूसरे सम्बन्धित अधिकारियों को माँग पत्र दे कर शुरू करवाए हैं उस में हारे नगर निगम का चुनाव हारे हुए उम्मीदवार हरप्रीत सिंह डिप्टी की तरफ से रुकावट डाला जा रहा है, और जब उसे रोकने की कोशिश की जाती है तो वह गुंडागर्दी पर उतारू हो जाता है । यह बात पत्रकारों के साथ बातचीत करते वार्ड नंबर 50 के मौजूदा पार्षद आजाद ग्रुप मैडम गुरमीत कौर ने कही व्यक्त किए।
गुरमीत कौर ने बताया कि उनकी ओर से सडक़ के काम शुरू करवाने के लिए आना था परंतु उस से पहले ही विरोधी पक्ष का निगम का चुनाव हारा हुआ उम्मीदवार हरप्रीत सिंह डिप्टी ने ही अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उद्घाटन कर दिया, जो कि एक चुने हुए नुमायंदों के साथ धक्केशाही है।
आजाद ग्रुप के पार्षद गुरमीत कौर ने बताया कि यह हारे हुए उम्मीदवार को कांग्रेस ने अपनी पार्टी में शामिल कर दिया और एक औरत होने के नाते बजाय उस का हौसला बढ़ाते उसके काम में रुकावट डाला जा रहा है, जो कि सरासर गलत है और इस बात की गवाही वार्ड के निवासी भरते हैं, जिन्होंने खुद इस को मुझे धमकियां देते हुए देखा और सुना है। पार्षद गुरमीत कौर ने कहा कि कनाल की कोठियोँ में काफी समस्याएं थीं और साफ-सफाई का काम, पार्कों की सफाई का काम शुरू किया किया गया था। इस के काम में भी डिप्टी की तरफ से रुकावटों डालीं गई। यह मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नाम पर उन्हें धमकी देते हैं और डराते हैं। मौजूदा पार्षद गुरमीत का कहना है कि यदि इस व्यक्ति ने उनके वार्ड में इसी तरह धक्केशाही और उन्हें दूबारा डराने की कोशिशेंं जारी रखी तो जल्दी ही इस के खिलाफ एसएसपी मोहाली को को शिकायत दी जायेगी। गुरमीत कौर ने बताया कि वह आजाद ग्रुप के पार्षद हैं और कांग्रेस के विरोधी पक्ष में है जिस करके उसे कांग्रेस पार्टी के विधायक और मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू मेयर की शह पर डराने की कोशिश की जा रही है परंतु उस के वार्ड निवासी उस के साथ हैं । वहीं दूसरी ओर मौजूदा मेयर ने उपरोक्त आरोपों को सिरे से खारिज किया है और उनका कहना है कि वह पूरे शहर के मेयर हैं और सभी जगहों पर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button