मोहाली के निजी हस्पताल में लाखों रुपए का सामान चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मोहाली 3० सितंबर (विजय)। मोहाली का एक निजी हस्पताल का पिछले लम्बे समय से विवादों के साथ पुराना रिश्ता रहा है। तीन तीन बार इस हस्पताल का नाम बदलने के वावजूद भी विवादों ने इस हस्पताल का पीछा नहीं छोड़ा। इस बार भी सैक्टर 69 जी हैल्थ केयर अस्पताल (मेओ) नामक हस्पताल में उसके ही स्टाफ के एक सीनियर अधिकारी की तरफ से हस्पताल की दवाएँ चोरी करने का मामला सामने आया है। जिस को ले कर हस्पताल के सी ई ओ रूपेश चौधरी की तरफ से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और मोहाली पुलिस की तरफ से हस्पताल प्रबंधकों की तरफ से गई शिकायत, और दी सीसीटीवी फोटो के आधार पर कार्यवाही करते गभीरता के साथ जांच शुरू कर दी है।
किया गया है।
क्या कहना है शिकायकर्ता सीईओ का?
मोहाली। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए हस्पताल के सी ई ओ रुपेश चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले उन का स्टाफ पिछली सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक कर रहा था तो अचानक उस की नजर हस्पताल में पिछले लगभग चार सालों से नौकरी करने वाले विकास नामक व्यक्ति पर पड़ी जो 18 सितम्बर को हस्पताल में से कुछ गत्ते के डिब्बे बाहर ले जा रहे थे जो उस ने सडक़ पर खड़ी पंजाब नंबर कार में रखे। इसी तरह सीसीटीबी में अगले दिन (19 सितम्बर) को भी हस्पताल में से कुछ गत्तो के डिब्बे हस्पताल में से बाहर ले जाता अस्पताल का स्टाफ दिखाई दे रहा है परंतु उस दिन सउक़ पर खड़ी कार का नंबर पंजाब का नहीं बल्कि हिमाचल का था। उन्होंने बताया कि लम्बी पूछताछ के बाद उन की तरफ से दोनों कारों के नंबर पुलिस को दे दिए गए हैं। सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि हस्पताल प्रबंधकों को चोरी की घटना बारे पता लगने के बाद, विकास अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है और वह उस के बाद हस्पताल में नहीं आया। उन्होंने कहा कि उन को शक है कि इस चोरी की घटना में विकास के साथ हस्पताल के और भी स्टाफ मैंबर शामिल हैं और इन लोगों की तरफ से हस्पताल में से पिछले लम्बे समय से समान चोरी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हस्पताल में लाखों / करोड़ों रुपए की दवा हर समय पड़ी रहती है। जिस कारण उन को कभी भी चोरी होने वाला समान का अंदाजा नहीं लग सका। परंतु चोरी की घटना के बाद उन की तरफ से अपने हस्पताल का आडिट करवाया जा रहा है जो आने वाले एक या दो दिनों में पूरा हो जायेगा। जिस के बाद यह अनुमान लग सकेगा कि इन व्यक्तियों की तरफ से अब तक कितने लाख रुपए का सामान चोरी किया गया है।
बाक्स
क्या कहना है थाना प्रभारी का ?
मोहाली। इस सम्बन्धित जब मोहाली फेस- 8 थाना प्रभारी राजेश अरोड़ा के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि हस्पताल प्रबंधकों की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही हैं और आरोपी व्यक्ति पर बनती कार्यवाही की जायेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button