विधायक सिद्धू ने विभिन्न क्षेत्रों में शुरू करवाए 1.60 करोड़ के विकास कार्य
मोहाली, 2 अक्तूबर ( विजय)) । मोहाली शहर में विकास कार्यों को लगातार जारी रखते हुए आज विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर ङ्क्षसह सिद्धू ने मोहाली के विभिन्न क्षेत्रों में 1 करोड़ 60 लाख के विकास कार्य शुरू करवाए तथा सोहाना की वाल्मीकि धर्मशाला का नींव पत्थर रखा, जिस पर 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे एवं यहां गलत ढंग से डाले गए सीवरेज के पाईप को सही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिसको सही करने के लिए 7 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि सोहाना की फिरनी के लिए 50 लाख रुपए से प्रीमिक्स डालने, फेज़-1 में 70 लाख रुपए की लागत से वाटर बूस्टर प्लांट लगाने का कार्य शुरू करवाया और एक अन्य क्लब के लिए 3 लाख रुपए की ग्रांट भी दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह सदैव अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए पूरी तरह वचनबद्ध व समर्पित हैं तथा क्षेत्र के विकास के लिए वह दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वह आज पंजाब सरकार के वज़ीर नहीं हैं, लेकिन पंजाब सरकार से तालमेल स्थापित करके शहर के विकास कार्यों के लिए किसी भी तरह फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके मेयर अमरजीत ङ्क्षसह जीती सिद्धू ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करवाने के लिए विधायक सिद्धू का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक ङ्क्षसह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत ङ्क्षसह बेदी, हरजीत ङ्क्षसह भोलू बैदवान, सुच्चा सिंह कलौड़, मीना कोंडल, सुमन बाला, बूटा सिंह सोहाना, अशोक कोंडल, प्रदीप ङ्क्षसह नवाब, सुरिंदर शर्मा, नच्छत्तर ङ्क्षसह, पीएस विर्दी प्रधान सहित गांव सोहाणा व फेज़-1 के गणमान्य, नगर निगम तथा पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button