बलौंगी गौशाला व गांव चन्दपुर की शामलात ज़मीन के मामले में डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
मोहाली, 2 अक्तूबर (पवन कुमार ) । पंजाब अगेंस्ट क्रप्शन के अध्यक्ष सतनाम सिंह दाऊं एवं पदाधिकारी एडवोकेट तेजिंदर सिद्धू के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली को पत्र सौंपते हुए मांग की गई कि गांवों की शामलात ज़मीनों पर किए जाने वाले कब्जों पर रोक लगाने के लिए कारवाई की जाए और इस सबंधी दर्ज किए जा रहे मामले रद्द किए जाएं।
इस अवसर पर शिष्टमण्डल द्वारा डिप्टी कमिश्नर को अवगत करवाया गया कि बलौंगी गौशाला के मामले में हाईकोर्ट में केस दायर करने वाले केसर ङ्क्षसह व जरनैल ङ्क्षसह पर राजनीतिक कारणों के चलते बलौंगी पुलिस द्वारा गत 16 सितम्बर को एक झगड़े सबंधी केस दर्ज किया गया है, जिस सबंधी केसर ङ्क्षसह ने अनुरोध किया कि गौशाला प्रबंधकों ने उनको किसी बड़े केस में फंसाने में योजना बनाई थी, परन्तु मौके पर शोर होने के चलते व मामला वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में आने के कारण उनका किसी बड़े केस में फंसने से बचाव हो गया, लेकिन धारा 107, 151 का मामला दर्ज किया गया, जिसको उन्होंने रद्द करने की मांग की गई। इस अवसर पर गांव चन्दपुर के दर्शन सिंह ने कहा कि उनके गांव की 86 एकड़ ज़मीन राजनीतिक समर्थन से हड़पने का प्रयास किया जा रहा है और गांव के अधिकांश लोग गांव की ज़मीन लीज़ पर देने के खिलाफ हैं, जिस सबंधी अधिकारियों के पास ग्राम सभा बुलाने का अनुरोध भी किया हुआ है तथा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस लिए ग्राम सभा की सहमति होने या अदालत का फैसला आने तक ज़मीनें लीज पर देने की कारवाई पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष दाऊं ने निज़ी स्कूलों के विद्यार्थियों का मुद्दा उठाते हुए डिप्टी कमिश्नर को बताया कि जिले के निज़ी स्कूल फीसों के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर रोक लगा रहे हैं, जिस पर तुरंत कारवाई करनी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी जिलों में सरकारी कार्यालयों में फार्मों में राजनीतिक साजिश के तहत अन्य धर्म का कालम बन्द कर दिया गया है, जिसको दोबारा लिखा जाना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने सभी मामलों सबंधी शिष्टमण्डल की बातें सुनने के बाद सबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश किए और सरकारी फार्मों व सरकारी साफ्टवेयर में बदलाव करवाने के लिए उच्चाधिकारियों तक तालमेल करके मामले का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button