सेक्टर -66 स्थित शिशू निकेतन स्कूल मोहाली में योग दिवस समारोह का विशाल आयोजन किया गया
मोहाली 3 अक्तूबर (विजय)। मोहाली में 55वें योग दिवस समारोह का आयोजन भारतीय योग संस्थान दिल्ली चंडीगढ़ प्रांत इकाई की ओर से जियो और जीने दो जीने दो के आधार पर सेक्टर -66 स्थित शिशू निकेतन स्कूल मोहाली में योग दिवस समारोह का विशाल आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के अंतर्गत पंचकूला, मोहाली, जीरकपुर, बलटाना, कुराली, रोपड़ ,गोविंदगढ,़ सरहिंद फतेहगढ़ साहिब, मोरिंडा के लगभग लगभग 500 योग साधकों और अधिकारियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया । सबसे पहले प्रांतीय और जिला अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके गयात्री मंत्र का पाठ किया गया, उसके बाद पंचकूला जिला के अधिकारी श्रीमती संगीता गुप्ता और अन्य साथियों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में गोपाल सिंह परमार प्रांतीय मंत्री द्वारा मंच का संचालन किया गया, सभी जिला प्रधानों द्वारा योगाभ्यास करवाया गया । जबकि आचार्य सुरेंद्र वर्मा जी द्वारा कई तरह के प्रणाम और ध्यान की क्रिया करवाते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान गोपाल दास ने अपने संबोधन में भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के विभिन्न स्थानों से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और संस्थान द्वारा किए जा रहे युवक कार्यों को तथा योग को कैसे घर घर तक पहुंचाया जाए, इसके बारे में लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान संत सरदार गुरबख्श सिंह जी द्वारा जिस से उपस्थित सभी योग प्रेमियों का मन मोहित किया। शिकागो अमेरिका से आई योग साधिका श्रीमती वंदना सिंहल और अन्य साथियों द्वारा वैदिक प्रार्थना मृत्युंजय मंत्र और शांति पाठ का उच्चारण किया । अंत में गोपाल सिंह परमार प्रांतीय मंत्री द्वारा संस्थान का परिचय दिया एवं उपस्थित सभी प्रांतीय अधिकारियों जिलाधिकारियों क्षेत्रीय अधिकारियों सभी साधकों एवं कार्यकर्ताओं तथा सभी सेवा करने वालों का धन्यवाद किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button