♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बॉर्डर के आसपास स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को नजदीकी स्कूलों में किया जाएगा स्थानांतरित : चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के मुख्यमंत्री

फैप पंजाब ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह के दौरान देशभर के 390  शिक्षकों को दिए बेस्ट टीचर अवॉर्ड
मोहाली 3 अक्तूबर (पवन कुमार )। प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए जल्द ही रियायती बस पास बनाए जाएंगे, जबकि बॉर्डर के आसपास और घर से दूर सेवाएं दे रहे शिक्षकों को पास के स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि वे इन समस्याओं से छुटकारा पा सकें और छात्रों को अधिक गुणव8ाापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। जटिल प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पंजाब सरकार जी-तोड़ मेहनत कर रही है। आउटसोर्स आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को अच्छा वेतन मिलना चाहिए, ताकि वह छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें। ये शद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं में आयोजित ‘‘फैप नेशनल अवॉर्ड-2021’’ के दौरान पंजाब के मु2यमंत्रीचरणजीत सिंह चन्नी द्वारा कहे गए। देशभर के प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को स6मानित करने के लिए फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्ज एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा एक सराहनीय प्रयास करते हुए 2 दिवसीय फैप नेशनल अवॉड्र्स-2021 का आयोजन किया गया, जिस दौरान पंजाब के मु2यमंत्रीचरणजीत सिंह चन्नी ने बतौर मु2यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। फैप नेशनल अवॉड्र्स के दूसरे दिन दौरान देश के 16 राज्यों के 39० प्राइवेट शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवॉर्ड से स6मानित किया गया। इस दौरान पंजाब के 140 शिक्षकों और देश के 16 राज्यों के 25० शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवॉर्ड से स6मानित किया गया। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगजीत सिंह धुरी द्वारा शिक्षकों और प्रिंसिपलों की एक विशेष पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से एक विशेष बैच (लोगो) जारी किया गया गया। समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने अभिनेता गुरप्रीत घुघी उपस्थित थे, जिस दौरान फेडरेशन के प्रतिनिधियों के अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू और सीजीसी झंजेरी के चेयरमैन डॉ. रशपाल सिंह धालीवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
पंजाब के मु2यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अध्यापक एक स5य, शिक्षित और विकसित परिवार व समाज की नींव हैं तथा अर्थव्यस्था के विकास, देश की एकता व अखंडता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका अध्यापकों की है। फेडरेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एजुकेशन के बिना गरीबी को कम नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो प्रशासन द्वारा दी जाने वाली मु3त सुविधाओं के परिणाम हमेशा अल्पकालिक रहेंगे तथा भविष्योन्मुखी विकास की आशा नहीं की जा सकती। इसलिए स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाना होगा, जब तक गुणव8ाापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने वाले स्कूल स्थापित नहीं किए जाते, परिवार, समाज या देश की तरक्की संभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्रों में नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना अनिवार्य है तथा युवाओं को समय का सदुपयोग करने तथा आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढऩे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पंजाब के मु2यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा ‘जीवन में सफल होने के लिए छात्रों के जीवन में समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। छात्रों को अपने लक्ष्य को ऊंचा रखना चाहिए और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए।’ इसके अलावा मु2यमंत्री द्वारा पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के मामले का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि गुणव8ाापूर्ण शिक्षा में तेजी से सुधारों ने प्राइवेट स्कूलों के प्रति लोगों के दिलों में एक मजबूत विश्वास पैदा किया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों का रोजगार के मामले में विशेष योगदान है, 1योंकि राज्य में करीब 2 लाख स्कूल शिक्षक हैं, जिनमें से 52 प्रतिशत शिक्षक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों ने महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा कि फेडरेशन का उद्देश्य राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों को एक मंच पर लाना और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन का समान करना है।


बाक्स
इनको मिले बेस्ट टीचर अवॉर्ड
मोहाली। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने सरकारी शिक्षण संस्थानों को जारी रियायती बस पास की तर्ज पर निजी संस्थानों में पढऩे वाले छात्रों को बस पास जारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पंजाब के मु2यमंत्रीचरणजीत सिंह चन्नी ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवॉर्ड से स6मानित किया, जिसमें राजेंद्र शर्मा, एस.एम.डी.आर एसडी स्कूल, पठानकोट, महक दून इंटरनेशनल स्कूल, अर्शपाल कौर दोआबा मॉडल हाई स्कूल, प्रीति माउंट कार्मेल स्कूल, दिशा प4िलक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लखविंदर अंतर्राष्ट्रीय फतेह अकादमी, दलजीत कौर श्री गुरु हरकृष्ण प4िलक स्कूल, राजेंद्र पाल कौर श्री गुरु हरकृष्ण प4िलक स्कूल, पूनम शर्मा माउंट लिटेरा जी स्कूल, राजवीर कौर सिख हेरिटेज मॉडल हाई स्कूल शामिल हैं।चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा जसवंत कौर देवगन को पंजाब में उनके सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिए प्राइड ऑफ पंजाब अवार्ड से स6मानित किया गया।
बाक्स
क्या कहना है सीयू के चांसलर सतनाम संधू का ?
मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि प्राइवेट क्षेत्र के स्कूलों को पुरस्कार प्रदान करना फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब की एक सराहनीय पहल है। निस्संदेहए इस स6मान से प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के प्रदर्शन में प्रगति होगी, जिससे राज्य में एक गुणव8ाापूर्ण शैक्षिक वातावरण तैयार होगा और अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे विद्वान, नेता, अधिकारी, शिक्षक, शोधकर्ता तैयार होंगे।

 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129