जी.एम. क्लेयर ने मोहाली बस स्टैंड से शुरू किया सफाई अभियान
मोहाली, 3 अक्टूबर (पवन कुमार )। पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने रविवार से पूरे पंजाब में बस स्टैंडों की सफाई के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत आज सुबह एस.ए.एस. बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल, फेज-6, नगर (मोहाली) में सफाई अभियान का शुभारंभ महाप्रबंधक करनजीत सिंह क्लेर और टी.एम. निरंकार सिंह संधू के नेतृत्व में निरीक्षक अनुपम कौशल, निरीक्षक मुनीश ठाकुर, निरीक्षक कुलदीप राय, अधीक्षक नछत्तर सिंह समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक करनजीत सिंह क्लेर ने कहा कि परिवहन मंत्री का सपना था कि बस स्टैंडों की साफ-सफाई बस अड्डों की सूरत बदलने का एक महत्वपूर्ण साधन है ताकि लोगों को बस स्टैंडों पर साफ-सुथरी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सभी बसों के अंदर और बाहर की सफाई, बस स्टैंड की सफाई और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का निरीक्षण करने का काम सौंपा गया है। इसके बाद जीएम श्री क्लेर ने बस स्टैंड प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैंड को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि मंत्री के इस अभियान को सफलता के उच्चतम स्तर तक ले जाया जा सके। गौरतलब है कि कि कल पंजाब परिवहन विभाग ने भी ग्रामीण सडक़ों पर राष्ट्र्रीय, प्रांतीय और जिला सडक़ों पर 864 परमिट और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 7520 मिनी बस मार्गों पर अनुमति देने की घोषणा की थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button