♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई कर्म नहीं :कुलवंत सिंह

मोहाली  4 अक्तूबर (विजय)। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई कर्म नहीं। अगर मनुष्य हो कर भी बंदा किसी जरूरतमंद के काम न आए फिर इंसानियत किस काम की। इन विचारों का प्रगटावा मोहाली नगर निगम के पूर्व मेयर और आजाद ग्रुप के प्रमुख सरदार कुलवंत सिंह ने फेस-11 11 में पहुँचे  और झुग्गियों में रहते गरीब और जरूरतमंदों को कपड़े वितरण समागम दौरान किया। इस मौके उनके साथ आजाद ग्रुप के अन्य मैंबर भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि आजाद ग्रुप की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार अपना काम किये जा रहे हैं।  पहले भी आजाद ग्रुप की तरफ से बहुत सी समाज भलाई के काम किये गए हैं और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह हमेंशा लोगों के भले के लिए तैयार रहते हैं। फिर चाहे वह खेल के मैदानों की खस्ता हालत में सुधार करना हो या फिर पास के गाँवों में पीने वाले पानी का प्रबंध करना हो। आजाद ग्रुप हमेंशा मदद के लिए आगे रहता है। इसी श्रंखला के अंतर्गत यह कपड़े वितरण समागम आजाद ग्रुप की तरफ से  मोहाली के फेस-11 में प्रवासी लोगों और जरूरतमंदों में वितरण समागम करवाया गया। इस मौके उन्होंने इन जरूरतमंदों को यह भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में वह उन को रहने के लिए छत और अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाएंगें।

बातचीत करते कुलवंत सिंह ने कहा कि आजाद ग्रुप की तरफ से जिस तरह पहले मोहाली शहर के लोगों के लिए अलग – अलग जरूरतों को पूरा किया है, इसी तरह वह अन्य भी हर तरह के समाज सेवा के काम लगातार करते रहेंगे। जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आजाद मोहाली आगे भी इसी तरह कार्य करता रहेगा।  उन्हों ने जरूरतमंदों को यह भरोसा दिलाया कि आजाद ग्रुप हमेंशा हर मुश्किल मोहाली शहर के निवासियों के साथ हर समय खड़ा है और हर मुश्किल में साथ देगा। इस मौके विशेष तौर पर धीरज कुमार गोरी, ओम प्रकाश प्रधान अंब साहिब कालोनी, धनैजय कुमार क्र्वाक सिटी, मुनि देवी, गोरखनाथ, रामपाल, कमलादेवी, मोहन लाल, पार्षद गुरमीत कौर,,करमजीत कौर मटौर,रमनप्रीत कौर कुंभड़ा, राजवीर कौर गिल, अरुना विशिष्ट, रजिन्दर कौर कुंभड़ा, आर पी शर्मा,हरपाल सिंह ,सुरिन्दर सिंह रोडा सोहाना, कमलजीत कौर सोहाना,जसवीर कौर अतली – पूर्व काऊंसलर, अंजलि सिंह, नंबरदार हरसंगत सिंह सोहाना, सुरिन्दर सिंह, बलराज सिंह गिल, तजिन्दर पाल सिंह,हरविन्दर सिंह ,अकविन्दर सिंह गोसल, कुलदीप सिंह,एसएस बरनाला,डा .कुलदीप सिंह,अमरजीत सिंह,मनप्रीत सिंह, तरनजीत सिंह ,सुमित सोढी, हरपाल सिंह  ब्राड,जीएस ग्रेवाल,रणजीत सिंह उपस्थित थे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129