भारत की एवरेस्ट ट्विन्स ताशी और नुंग्शी मलिक स्विस आल्प्स की चोटी पर पहुंचीं
मोहाली 4 अक्तूबर (विजय)। एवरेस्ट ट्विन्स के नाम से मशहूर भारत की जुड़वा पर्वतारोही बहनों- ताशी और नुंग्शी मलिक ने स्विट्जरलैंड की 100 परसेंट वुमन पीक चैलेंज में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस चैलेंज के तहत इन जुड़वा बहनों ने स्विस आल्प्स की 4000 मीटर (13,000 फीट) ऊंची दो चोटियों को फतेह किया। इस बार अंतरराष्ट्र्रीय महिला दिवस पर इस वर्ष चलाए गए 100 परसेंट वुमन ओनली अभियान के अंतर्गत यह चैलेंज शुरू किया गया था। केवल महिलाओं की टीमों को स्विस आल्प्स की 13,000 फीट ऊंची सभी अड़तालीस चोटियों पर चढऩे के लिए प्रोत्साहित करना इसका उद्देश्य था। मलिक बहनों ने माउंट ब्रेथॉर्न (13,662 फीट) और एलालिनहॉर्न (13,212 फीट) चोटी पर विजय प्राप्त की।
नुंग्शी ने बताया कि इस पीक चैलेंज में भारत और भारतीय महिलाओं के प्रतिनिधित्व का न्यौता देने के लिए हम स्विट्जरलैंड के आभारी हैं! हम हमेशा स्विस आल्प्स की चोटियों पर चढऩे का सपना देखा करते थे, क्योंकि हमने अपने पर्वतारोही साथियों से उनके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था, और आल्प्स पर्वत श्रृंखला ने हमें निराश नहीं किया। हमने जिन दोनों चोटियों पर चढ़ाई की, वे स्विट्जरलैंड के कार-मुक्त शहर जर्मेट में स्थित हैं। एलालिनहॉर्न के शिखर पर बहुत तेज हवा वाला मौसम था और तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था। शुरुआत में पर्वत पर नेविगेट करने के लिए बहुत सारी हिम-दरार मौजूद थीं और शिखर की ओर चढ़ते वक्त चट्टानें सामने आ गई थीं, जिन पर चढऩा ब्रेथॉर्न चोटी के मुकाबले ज्यादा तकनीकी काम था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button