नवजोत सिंह माहल ने एसएसपी मोहाली के तौर पर प्रभार संभाला
मोहाली, 4 अक्तूबर (pawan kumar )। मोहाली को अपराध मुक्त जिला बनाने के मकसद के साथ सीनियर पुलिस कप्तान (एसएसपी) नवजोत सिंह माहल ने सोमवार को जिला प्रशासनिक कंपलैक्स में अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया।
पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारी माहल पहले 7वीं बटालियन, पंजाब आर्म्ड पुलिस, जालंधर के कमांडैंट के तौर पर तैनात थे और एआईजी, सपैशल टास्क फोर्स, जालंधर का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। वह होशियारपुर , जालंधर देहाती और खन्ना के एसएसपी के तौर पर भी सेवाएं निभा चुके हैं। उन्होंने सतीन्द्र सिंह की जगह यह ओहदा संभाला, जिन को एसएसपी जालंधर (देहाती) लगाया गया है।
अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाई रखने को श्री माहल ने अपनी पहली प्राथमिक्ता बताया। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार कोकभी भी बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभानी पड़ेगी और जनता के लिए न्याय सब से मुख्य काम होगा। योजनाबद्ध पहलकदमियों बारे पूछे जाने पर श्री माहल ने कहा कि गैर कानूनी गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए जिले की सभी मुख्य स्थानों पर फोर्स की मौजुदगी बढ़ाई जायेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेशक फैस्टीवल की सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन उनका यही प्रयास होगा कि कार्यालय में बैठी पुलिस को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में लगाया जाए। श्री माहल ने कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खु़ले है और उनकी कोशिश होगी कि उनके पास आए हर एक व्यक्ति को सही न्याय मिल सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button