ट्राईसिटी की नामी कंपनी स्पीड नेटवर्क ने बा्रंडेड कंपनी के नकली पंखे बनाने वाली कंपनी का किया पर्दाफाश,मालिक सहित बेटे को किया पुलिस के हवाले भारी मात्रा में नकली पंखे व अन्य समान बरामद:रोमेश दत्त
मोहाली 4 अक्तूबर ( pawan kumar)। ट्राईसिटी चंडीगढ़ की नामी स्पीड नेटवर्क कंपनी ने इस बार भी ब्रांडेड कंपनियों के नकली समान / पंखे बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश करके उनके पास से भारी मात्रा में नकली पंखे व अन्य समान पुलिस को बरामद करवाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा कंपनी के मालिक और उसके बेटे को भी पुलिस के हवाले किया गया। उपरोक्त जानकारी स्पीट नेटवर्क कंपनी के डायरेक्टर रोमेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया ।
उन्होंने बताया कि स्पीड नेटवर्क के ऑपरेशन मैनेजर चंन्द्रशेखर और उनकी कंपनी के अन्य टीम सदस्यों को जालंधर के रामा मंडी में नकली ऊषा कंपनी के पंखे बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश करते हुए कंपनी के मालिक जमोहन सिंह चोपड़ और उनके पुत्र रमनदीप सिंह चोपड़ा को पुलिस के हवाले कर दिया। कंपनी डायरेक्टर रोमेश दत्त ने बताया कि इस दौरान ब्रांडेड कंपनी के कर्मचारी भी होते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम की ओर से पुलिस को जानकारी देने के बाद मौके पर पुलिस को साथ ले जा कर छापेमारी की गई जिसके बाद यह पर्दाफाश हुआ है और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले कर अपनी अगली कार्रवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि स्पीड नेटवर्क पिछले लंबे समय से नकली प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनियो ं का पर्दाफाश करती रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी के ऑपरेशन टीम की मदद से अभी हाल में मोहाली के गांव कंड़ाला में नकली गीजर बनाने वाली और चंडीगढ़ में टाटा नमक नकली बनाने वाली कंपनी का पर्दाफाश किया गया था और कंपनी के प्रबंधकों को पुलिस के हवाले करके नकली समान बरामद करवाया गया था।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button