स्वास्तिक विहार में तीन दिवसीय मां दुर्गा पूृजा कार्यक्रम 11 से शुरू
मोहाली 5 अक्तूबर (pawan kumar )। हर बार की तरह इस बार भी स्वास्तिक विहार जीरकपुर में दुर्गा पूजा 2०21 का आयोजन बड़ी श्रद्वा-भावना और उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम में होने वाले सभी तरह के पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए जिमनास्टिक के सीनियर कोच समीर देब ने दी। समीर देब ने बताया कि 11 अक्तूबर से लेकर 15 अक्तूबर तक उनके निवास स्थान के पास खुले मैदान में यह मां दुर्गा का तीसरा विशाल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें सांस्कृति कार्यक्रम के लिए शंकर स्कूल ऑफ म्यूजिक के डायरेक्टर शंकर एवम उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और कार्यक्रम में शिरकत करने वाले भक्तों को मां दुर्गा के दर्शन करवाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पंजाब वासियों की सुख-शांति और उन्नति के लिए करवाया जाता है, ताकि मां की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने बताया कि 1० अक्तूबर को ही मां दुर्गा की मूर्ति पंडाल में आ जाएगी और पूजा-पाठ का कार्यक्रम पूरी विधि विधान के साथ शुरू कर दिया जाएगा। वहीं मां दुर्गा की मृर्तियों को कलाकारों की ओर से अंतिम रूप देने देने की कोशिश की जा रही है, ताकि दुर्गा पूजा पर मूर्तियों को पंड़ाल में लगाने के लिए भक्तों को मिल सके ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button