लखीमपुर खीरी की हुई दर्दनाक घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने योगी और मोदी का मोहाली पुतला फूक जताया रोष
मोहाली 5 अक्तूबर (विजय)। लखीमपुर खीरी यूपी में हुई दर्दनाक घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी मोहाली की समूची लीडरशिप की ओर से मोहाली के फेस-3/5 की ट्रैफिक प्वाइट के पास मोदी और योगी का पुतला फूृंक कर रोष व्यक्त किया गया और नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान आम आदर्मी पार्टी जिला मोहाली के प्रधान एडवोकेट गोविन्दर मित्तल ने संबोधन करते कहा कि लखमीर में हुए दर्दनाक हादसे पीछे भाजपा के गुंडों का हाथ है और किसानी आंदोलन को दबाने की गहरी साजिश का हिस्सा है। आम आदमी पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है । उन्होंने कहा कि यूपी में अपने हकों के लिए शांतमयी धरना दे रहे किसानों पर इस तरह के कातिलाना हमले कभी भी बर्दास्त नहीं किये जाएंगे।
वहीं जिला सचिव प्रभजोत कौर ने कहा कि मोदी को किसानों की माँगों की ओर ध्यान देना चाहिए और काले कानून तुरंत रद्द करने चाहिएं।
आम आदमी पार्टी माँग करती है कि भाजपा के मंत्री के पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाये।
आप के वक्ता मालविन्दर सिंह कंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह माँग करती है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उस के पुत्र को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और इस दंगाई मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल तौर पर मंत्री ओहदा से हटाया जाये।
इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आप पार्टी के यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नू ने बोलते कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह के साथ किसानों के साथ है और भविष्य में भी किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी। भाजपा का तानाशाही रवैया देश के लिए खतरनाक है और हम इस रवैये का सख्त विरोध करते हैं। रोष धरने के दौरान आप पार्टी के लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब के इंचार्ज डा.सन्नी आहलूवालिया नेघटना की निंदा करते कहा कि जितनी देर तक इस केस का फैसला नहीं हो जाता उतनी देर तक मंत्री को उस के ओहदे से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि जो केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री होने के नाते वह जांच एजेंसियाँे को प्रभावित कर सकते हैं।
पंजाब व्यापार मंडल के प्रधान और वक्ता वनीत वर्मा ने संबोधन करते कहा कि नरिन्दर मोदी को यह समझ लेना चाहिए कि किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं जिस कारण वह अपनी जान की बाजी भी लगा रहे हैें, इस लिए उन को तुरंत प्रभाव में यह काले कानून वापस लेने चाहिएं। इस मौके सीनियर आप लीडर और पंजाब स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी राजलाली गिल, स्वर्ण शर्मा, रुपिन्दर कौर, गुरमेज सिंह काहलों, बहादर सिंह चहल, मनदीप मटौर, जगदेव मलोआ, राजेश राणा, प्रभजोत दाऊं, अमित कुमार, जसपाल कुंभड़ा , मगन बलौगीं और अन्य वालंटियर भी शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button