भाजपा को बहुत महँगी पड़ेगी किसानों की शहादत: अनमोल गगन मान पुतला फूंक जताया रोष, की नारेबाजी
खरड़ 5 अक्तूबर (विजय)। आम आदमी पार्टी की हलका खरड़ इकाई ने खरड़ बस स्टैंड पर पार्टी हलका इंचार्ज अनमोल गगन मान के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के हक में रोष स्वरूप प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी अदित्य योगीनाथ के पुतले फूँके गए। इस दौरान प्रर्दशनकारियों की ओर से केन्द्र और यूपी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गई।
इस मौके अनमोल गगन मान ने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटी इस घटना ने दुनिया सामने भाजपा का असली चेहरा नंगा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी अब ज़्यादा देर नहीं चलेगी और किसानों के साथ हो रहे धक्को की इन को बहुत महँगी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस मौके दूसरे के अलावा राम स्वरूप, कुलवंत गिल, हरप्रीत कौर, हरजीत बंटी, इकबाल सिंह, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रघुबीर सिंह, जगतार सिंह, परमजीत सिंह, जर्नैल सिंह, सनी, झुजार सिंह, दविन्दर सिंह सैनी, प्यारा सिंह, दारा सिंह और अन्य पार्टी वर्कर एवम वालंटियर भी मौजूद थे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button