मेयर जीती सिद्धू ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-8 बी में शुरू कराए डेढ़ करोड़ से ऊपर के पेवर ब्लाक के काम
मोहाली 5 अक्तूबर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने मुगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेस-8बी में डेढ़ करोड़ से ऊपर के पेवर ब्लाकों के काम आरंभ करवाए।
गौरतलब है कि यह क्षेत्र कुछ समय पहले ही मोहाली नगर निगम ने अपने अधीन लिया है। इस मौके विशेष तौर पर सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे।
इस मौके बोलते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली का औद्योगिक क्षेत्र हमेंशा ही विकास कामों पीछे रहा है क्योंकि किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नयी चुनी गई नगर निगम की टीम की तरफ से सब से पहले इस क्षेत्र को अपने अधीन लिया गया है और इस पूरे क्षेत्र में मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और उद्योगपतियों के सलाह मशवरो के साथ करोड़ों रुपए के काम के पास किये जा चुके हैं जिन में से पेवर ब्लाकों के काम का उद्घाटन आज उन्हों ने किया है।
मेयर जीती सिद्धू ने जानकारी देते बताया कि अगले हफ़्ते मोहाली के विधायक और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू इस इलाको में लगभग 12 करोड़ रुपए के कामों के नींव पत्थर रखेंगे और तत्काल तौर पर यह काम शुरू करवा दिए जाएंगे। इन कामों में औद्योगिक क्षेत्र में पेवर ब्लाकों के काम सडक़ों के काम, पार्कों के काम, रोड गलियों के काम मुख्य तौर पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मज़बूत किया जायेगा और उद्योगपतियों के सपने पूरे किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोहाली की इंडस्ट्री ने मोहाली नगर निगम को अतिरिक्त रब्न्यू दिया है और नगर निगम का भी यह फर्ज बनता है कि औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़िया बनाया जाये और उद्योगपतियों को पूरी सुविधाएं दीं जाएँ जिस के लिए वह पूरी तनदेही के साथ प्रयास कर रहे हैं परन्तु इन प्रयासों के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। इस मौके मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान अनुराग अग्रवाल, महासचिव राजीव गुप्ता, उप प्रधान जगदीप, नगर निगम के एसई संजय कंवर सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button