लाइंस क्लब जीरकपुर ग्रेटर के प्रधान संजय सिंगला ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया
मोहाली 5 अक्तूबर (विजय)। लाइंस क्लब जीरकपुर ग्रेटर के प्रधान संजय सिंगला के द्वारा एलिमेंट्री स्कूल, गांव सिंहपुरा में बच्चों को पढऩे के लिए जागरूक किया गया। इस आयोजन में बच्चों को क्लब के द्वारा स्टेशनरी व जिस और मिठाई बांटी गई। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया और बच्चों को रेगुलर क्लासे लगाने के लिए स्कूल में हर रोज आने के लिए कहा गया। संजय सिंगला द्वारा बताया गया की शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जो हमसे कभी कोई छीन नहीं सकता इस मौके पर लाइंस क्लब जीरकपुर ग्रेटर के प्रधान संजय सिंगला के साथ उनकी टीम के मेंबर भी मौजूद रहे सेकिंड वाइस प्रेसिडेंट राजीव अग्रवाल ज्वाइंट सेक्टरी आशीष चुग, जतिंदर सिंह व क्लब के मैंबर मीनाक्षी सिंगला, शुभम सिंगला, मनदीप सिंह सोढी व रमन कौर भी साथ रहे स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button