राजिंदर मोहन सिंह छीना सर्वसम्मति से कालेजज मैनेजमेंट फेडरेशन के प्रधान चुने गए
मोहाली, 5 अक्टूबर (विजय)। ऐतिहासिक खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव व शिक्षण मैनेजमेंट माहिर राजिंदर मोहन सिंह छीना को यहां गुरु नानक खालसा कालेज फार वूमैन में हुई आम जनरल इजलास मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से गैर सरकारी कालेजज मैनेजमेंट फेडरेशन पंजाब व चंडीगढ़ का प्रधान चुना गया। इस अवसर पर मौजूदा प्रधान एससी सुनवालिका को मीटिंग के दौरान विदायगी देते हुए फेडरेशन ने उनकी निभाई शानदार सेवाओं को याद किया।
इस दौरान रमेश कौड़ा को सीनियर मीत प्रधान व एसएम शर्मा को पंजाब व चंडीगढ़ के 142 सहायता प्राप्त कालेजों की नुमाइंदगी करने वाली संस्था का महासचिव चुना गया। इस अवसर पर छीना ने अपने प्रधानगी भाषण में उन्होंने कालेजों के हितों के लिए लडऩे का प्रण लिया जिनको प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग, डीपीआई व पंजाब सरकार की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर सदस्यों की मजबूत एकता की वकालत करते हुए छीना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते दिनों मैनेजमेंट कमेटियों में प्रतिनिधि भेजने, ग्रांटों का भुगतान न करने, सांझा दाखिला पोर्टल, एससी स्कालरशिप व आडिट करने संबंधी कई आदेश जारी किए हुए है जोकि कालेजों की स्वायत्तता पर सीधा हमला है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा विभाग व डीपीआई की ओर से कालेजों के कामकाज में बड़े स्तर पर दखलअंदाजी की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री परगट सिंह को फेडरेशन की ओर से एक डेपुटेशन लेकर मिला जाएगा, जिसमें उनको कालेजों को दरपेश आ रही चुनौतियों संबंधी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालेजों के अधिकारों के लिए हरेक तरह के प्रयास किए जाएंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button