एस.पी.यातायात ने लाइंस क्लब मोहाली के पदाधिकारियों का किया सम्मान
मोहाली, 6 अक्तूबर (विजय)। मोहाली के एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह क्लेर ने लाइंस क्लब मोहाली के तीन पदाधिकारियों अध्यक्ष लाइन हरिंदर पाल सिंह हैरी, जोन चेयरपर्सन लाइन जसविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह गुलाटी को प्रशंसा पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उनकी सेवाओं और मानवता के प्रति कड़ी मेहनत के लिए दिया गया था।
इस अवसर पर बोलते हुए गुरजोत सिंह क्लेर ने कहा कि लाइंस क्लब मोहाली जिला 321-एफ समय-समय पर समाज सेवा गतिविधियों में भाग लेता रहा है, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियानों और कोविड-19 जागरूकता शिविरों में क्लब की पूरी टीम का समर्पण और ईमानदारी काबिले तारीफ है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियां हमारे समाज में सामुदायिक भावना पैदा करने में हमारी मदद करती हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में लाईंस क्लब मोहाली ने यातायात प्रभारी को विभिन्न थानों के लिए ट्रैफिक टॉर्च और पंक्षियों के लिए चारा स्टैंड भी दान किए। इस दौरान क्लब के जोन चेयरपर्सन लाइन जसविंदर सिंह ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने एसपी को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हम साथ मिल कर सामाजिक कार्य करते रहेंगे।
अंत में क्लब के अध्यक्ष हरिंदर पाल सिंह हैरी ने एसपी ट्रैफिक गुरजोत सिंह क्लेर का धन्यवाद करते हुए कहा कि एसपी साहिब के सहयोग से, वह निकट भविष्य में स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहे हैं, जिसका विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button