लखीमपुर खीरी किसानों के शहीदी मामले में क्रिश्चन महासभा की बैठक
मोहाली 6 अक्तूबर ( विजय)। खरड़ में क्रिश्चन महासभा की एक विशेष मीटिंग चेयरमैन पास्टर राजेश कंडारा और प्रधान रजिंदर मसीह की अगुवाई में हुई। इस दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को केंद्रीय मंत्री के बेटे ने कार से कुचल कर 8 किसानों को शहीद कर दिया, परन्तु आज तक यूपी की योगी सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। क्रिश्चन महासभा के प्रधान रजिंदर मसीह इस बात की घोर निंदा की है। वही क्रिश्चिन महासभा के चेयरमैन राजेश कंडारा ने कहा कि क्रिश्चन भाईचारा पहले भी किसानों के साथ था और आज भी किसानों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर पास्टर आर के सैनी, पास्टर राजकुमार, एडवोकेट सैमुअल गिल, डीएन सिंह आदि मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button