नवरात्रि की प्रथम दिवस में.. महिला संकीर्तन मंडल एवं समस्त भक्त जनों की उपस्थिति में दुर्गा जी का पूजन घट स्थापन करवाया गया
मोहाली 7 अक्तूबर (विजय)। महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती निर्गुण स्वरूपा महा दुर्गा का महापर्व शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। इस पावन पर्व पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली को भव्य रूप में सजाया गया है। नवरात्रि की प्रथम दिवस में मंदिर समिति के द्वारा एवं महिला संकीर्तन मंडल एवं समस्त भक्त जनों की उपस्थिति में दुर्गा जी का पूजन घट स्थापन करवाया गया। वैदिक मंत्रों के द्वारा माता दुर्गा का षोडश उपचार से पूजन एवं सोलह सिंगार करवा कर दिव्या पूजन करवाया गया, तत्पश्चात घट स्थापन एवं भव्य आरती करवाई गई। इस पावन पर्व पर मंदिर समिति के प्रधान प्रमोद मिश्रा ,महासचिव गुलेरिया,कैशियर प्रीतम सिंह राणा एवं महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से श्रीमती कैलाश मिश्रा, श्रीमती सुनीता एवं सभी महिला संकीर्तन मंडली की तरफ से माता का पूजन एवं संकीर्तन करवाया गया। इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा की पूजा एवं दर्शन किए। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली इस पावन पर्व के अवसर पर दिव्य रूप में सजाया गया है । मंदिर समिति के द्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की एवं पूजन की उत्तम व्यवस्था करवाई गई है। महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से प्रथम नवरात्रि से लेकर के और महानवमी तक नित्या माता दुर्गा का संकीर्तन करवाया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button