मोहाली नगर निगम ने पिछले वर्ष की अपेक्षा प्रापर्टी टैक् स के रूप में 30 सितम्बर तक डेढ़ करोड़ से अधिक इक_ा किया
मोहाली 7 अक्तूबर (विजय)। मोहाली नगर निगम ने 30 सितम्बर 2021 तक प्रापर्टी टैक्स के रूप में 15 करोड़ 90 लाख रुपए का आमदन इक_ा किया है। गौरतलब है कि उपरोक्त तिथि तक प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 1० प्रतिशत की रिबेट दी गई।
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि पिछले वर्ष उपरोक्त तिथि तक 14 करोड़ 55 लाख रुपए इकठ्ठा किये गए थे और 20628 लोगों ने अपना प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया था, जब कि इस साल 13301 लोगों ने अपना प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया है और मालीया भी पिछले साल की अपेक्षा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रापर्टी टैक्स संचित करवाने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाईं गई हैं और मोहाली शहर का सर्वे भी करवाया गया है जिस के साथ कम लोगों से अधिक प्रापर्टी टैक्स प्राप्त हुआ है।
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि इस साल के बजट में प्रापर्टी टैक्स के रूप में 28 करोड़ रुपए इक_ा करने का टारगेट है और जिस तरह लोगों ने प्रापर्टी टैक्स जमा करवाया है, उस से ऐसे लगता है कि इस टारगेट से कहीं अधिक रकम प्रापर्टी टैक्स के रूप में मालीए के तौर पर नगर निगम को हासिल होगी।
उन्होंने इस मौके मोहाली के लोगों का धन्यवाद करते कहा है कि मोहाली नगर निगम के पास मालीए के रूप में प्रापर्टी टैक्स सब से महत्वपूर्ण हैड है और यह पैसा मोहाली के विकास पर खर्च किया जाता है। उन्होंने प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों का धन्यवाद करते समूह मोहाली निवासियों से अपील की कि वह अपना प्रापर्टी टैक्स मोहाली नगर निगम में संचित/ जमा करवाएं जिससे शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाने में फंडों की कमी न आए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button