♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीडि़तों को इंसाफ न मिलने पर बलविंदर सिंह कुंभड़ा प्रधान

मोहाली 7 अक्तूबर (विजय)।  बलविंदर सिंह  कुंभड़ा प्रधान अत्याचार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट पंजाब की अगुवाई में जिला एसएएस नगर डीएसपी सिटी 2 दफ्तर में पिछले 4 सालों से लटक रहे मामलों पर पड़ताल और दोषियों के खिलाफ पिछले छे छे महीने से मार्क हुई दरखास्त जो कि एसएसपी मोहाली की ओर से मार्क की गई दरखास्तों पर कार्रवाई न करके वीरवार को सभी पीडि़त लोगों ने दु:खी होकर अपनी दर्खास्त ले कर पहुंचे हुए थे। इस दौरान सोहाना थाने के बाहर फ्रंट प्रधान बलविंदर सिंह कुंभड़ा और अन्य ने बताया कि डीएसपी और थाने के कार्यालयों के चक्कर काटकर थक हार चुके लोगों ने नए बने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नए लगे डीजीपी पंजाब और नए आए जिले मोहाली के एसएसपी नवजोत सिंह महाल से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि डीएसपी सिटी -2 नहीं मिले, लेकिन डीएसपी रीडर को लिखित में दरखास्त दी गई है यदि पीडि़तों को इंसाफ न मिला तो वह 22 अक्तूबर को शुक्रवार को 11 बजे पहले डीएसपी सिटी-2 के कार्यालय का घेराव करेगें और यदि उसके बाद भी न बात बनी तो वह नए आए एसएसपी मोहाली के कार्यालय का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेगें।

उन्होंने बताया कि अपनी दरखास्त में यह बताने की कोशिश की गई है कि पीडि़तों की ओर से डीएसपी सिटी -2 के अधीन आने वाले चार विभिन्न थानों के भ्रष्टाचार के अड्डे के बारे में 22 अक्तूबर 2०21 सारे व्यक्ति अनुसूचित जाति से संबंधित है जिनके बारे में दिन-रात इंसाफ दी दुहाई दी जाती है और यह उपरोक्त के से संबंधित है पिछले 4 साल बीत जाने करके जिला मोहाली के चार एसएसपी बदल चुके हैं, जिसमें पहले लगे तीन एसएसपी मोहाली के दफ्तर आगे धरने रोष प्रदर्शन भी कई तरह से किए जा चुके हैं, परंतु मामला वहीं के वहीं पड़े हैं और पीडि़तों  को कोई भी इंसाफ नहीं मिल रहा है , आज देखने में यह लग रहा है कि पंजाब की सरकार का ढांचा और मंत्रिमंडल बदल गया है पुलिस की मुखी बदल गए हैं परंतु लिफाफे बदलने से नहीं उसमें सामान भी बदलना होगा। यह सिर्फ लिफाफे बदल गए हैं परन्तु समान वही पुराना पड़ा है । उपरोक्त तिथि को हम अपनी ओर से यह भी अपील करते हैं कि जो भी व्यक्ति मोहाली के विभिन्न थानों में पीडि़त लोग हैं जिनकी लंबे समय से कोई मोहाली में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है । पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती उनके केस के मामलों की सुनवाई नहीं करती, जिनमें पुलिस अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप हो, ऐसे पीडि़त लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हो वह नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं । बलविंदर सिंह कुंभड़ा 93161 6455, लखबीर सिंह बटाला मोबाइल नंबर 79738 999 27, बलविंदर सिंह मानकपुर कल्लर मोबाइल नंबर 15441353 पर संपर्क करके अपने के संबंधित सबूत के साथ उपरोक्त तिथि पर संपर्क करें , ताकि धरने पर बैठ कर असल मोहाली पुलिस की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब के नए-नए लगे डीजीपी पंजाब को उनके काले कारनामों बारे बताया जा सके।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129