♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गिल्को वैली के एमडी रणजीत सिंह गिल के खिलाफ लोगों ने लगाए धोखाधड़ी करने के आरोप

मोहाली 8 अक्टूबर ( विजय )। जीबीपी के भाग जाने के बाद प्रॉपर्टी बाजार में हलचल मच गई है।  ऐसा ही एक मामला खरड़ में भी सामने आया है जहां गिल्को वैली के एमडी रणजीत सिंह गिल के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। जिनका कहना है कि बिल्डर रणजीत गिल ने अमनदीप सिंह नामक व्यक्ति से सोसायटी काटने के लिए जमीन खरीदी थी। रणजीत सिंह ने एग्रीमेंट से 1 एकड़ ज्यादा उसकी जमीन पर कब्जा किया हुआ था और उस कब्जे वाली जमीन में लोगों को धोखे में रख कर प्लॉट बेच दिए जबकि उनकी जमीन का खसरा नंबर कहीं और पड़ता है। लेकिन गिल ने उन्हें पजेशन गिल्को वैली में दे दिया।  इस जमीन पर लोगों ने लाखों रुपए लगाकर अपने घर बना लिए, लेकिन अब जमीन के मालिक अमनदीप सिंह अपनी दावेदारी ठोकते हुए कोर्ट से परमीशन ले आया हैं जो जगह खाली करवा रहा है।
मोहाली में आयोजित प्रैसवार्ता में आरोप लगा रहे नरेश कुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2014 में गिल्को वैली खरड़ में एक प्लॉट खरीदा और कृष्णा अगरीस ने वर्ष 2005 में गिल्को वैली खरड़ में  दो अन्य प्लॉट बैंक लोन लेकर साल वर्ष 2006 में खरीदे थे। उनका कहना है कि प्लाट खरीदने से पहले वह एमडी गिल्को डेवेलपर्स रणजीत सिंह गिल को मिले थे और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि यह प्लॉट बिल्कुल ठीक है यह प्लॉट कॉलोनी अप्रूव्ड है।  जिसके बाद उन्होंने प्लॉट खरीदा था और बैंक से मोटे ब्याज पर लोन लेकर उस जगह पर निर्माण कर लिया। साल 2017 में दोनों पार्टियो को खरड़ अदालत से एक केस में अमनदीप सिंह बनाम रणजीत सिंह को समन आए जिसमें उक्त दोनों लोगों को भी पार्टी बनाया गया था। जमीन की दावेदारी दिखाने वाले अमनदीप सिंह ने गिल्को द्वारा करवाए नाजायज कब्जे के बारे में लिखा है जिसमें बताया गया कि प्लॉट का कब्जा गलत जगह पर किया गया है। वह कोर्ट के आर्डर लेकर गिल्को वैली गए और रणजीत सिंह गिल से इस बारे में बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं उनको नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई नुकसान होता है तो वह नुकसान की भरपाई ब्याज सहित करेंगे। जिसके बाद कई बार वह इस मामले के संबंध में रणजीत सिंह गिल को मिले, परन्तु उनकी तरफ से कोई भी हल नहीं किया गया। कोई हल होता ना देख उन्होंने अपने वकील द्वारा रणजीत सिंह गिल को लीगल नोटिस भेजा, जिसके बाद रणजीत सिंह गिल ने भी अपने वकील से उनके नोटिस का जवाब भेज दिया जो बिल्कुल बेबुनियाद और खानापूर्ति वाला था। उन्होंने एसएसपी मोहाली को अपने साथ हुई धोखाधड़ी संबंधी शिकायत दी। एसएसपी मोहाली ने यह शिकायत डीएसपी खरड़ को भेज दी। आज तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने रंजीत सिंह गिल पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी मोहाली और एसएचओ खरड़ को नोटिस के जरिए कार्रवाई करने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। इसलिए गिलको वैली के मालिक रणजीत सिंह गिल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के इंसाफ की मांग की है।
बाक्स
क्या कहना है एमडी रणजीत सिंह गिल का ?
मोहाली। उपरोक्त मामले में गिलको वैली के एमडी रणजीत सिंह गिल ने शिकायतकर्ता की ओर से लगाए जाने वाले आरोपों को बेबुनियाद बताया है। गिल का कहना है कि शिकायकर्ता उनको ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहा है, जबकि जमीन मामले में उनहोंने स्टेट ले रखी है और उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ कुछ लोगों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
फोटो नंबर:2०

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129